ईश्वरन के घर हुई डकैती के अभियुक्त को मरेठ से किया गिरफ्तार
देहरादून – आर0पी0 ईश्वरन के धर पर हुई 2019 में डकैती में चार हथियारबन्द लोग उन्हे व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस के माध्यम से घटना मे संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए 30-09-19 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों 1- विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर 2- मौ0 अदनान 3- मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा 4- फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को 01-10-19 को नोएडा से, हैदर को 02-10-19 को नूरपुर बिजनौर से तथा मौ0 अरशद को दिनांक: 03-10-19 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से तथा फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली को ज...