साइबर सैल साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाऐ रुपए
देहरादून –साइबर क्राइम के शिकार हुए धर्मवीर सिंह निवासी जीएमएस रोड के साथ पच्चास हजार रुपए की ठगी हुई। धर्मवीर ने इसकी शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल को दिया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल सतवीर बिष्ट ने साइबर क्राइम सैल में नियुक्त कर्मी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते से कटी संपूर्ण धनराशी -50000/- वापस दिलाई। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। पीडित व्यक्तिों द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर इसकी सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है।सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। अपराध करने का तरीका पीडित के फोन पर उनके बीएसएनल मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आता है जिस पर आवेदक से एनीडेस्क एप्लीकेशन (रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन) डाउनलोड कराया गया जिसके पश्चात आवेदक की इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर खाते से संपूर्ण धनराशि निकाली गई।साइबर क्राइम स...