Posts

Showing posts from August 4, 2023

गौरीकुण्ड सर्चिंग के दौरान मलबे में तीन शव मिले

Image
 रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने से वहाँ बनी कुछ दुकानें मलबे की चपेट में आ गयी जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका व्यक्त की गई।घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ टीमों को तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए रवाना किया गया। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया गया। अत्यंत विषम परिस्थितियों एस डी आर एफ टीम ने रात के घनघोर अंधेरे में ही घटनास्थल पर सर्चिंग की गई परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण सर्चिंग में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण कुछ समय के लिए सर्च ऑपरेशन को विराम देना पड़ा। सुबह फर्स्ट लाइट के साथ ही एस डी आर एफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग अभियान आरम्भ किया गया। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम द्वारा पहाड़ के ऊपर अटके एक बड़े बोल्डर को देखा गया जिससे नीचे मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को खतरा बना हुआ था। टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से उस बोल्डर को नीचे गिराकर मुख्य मार्ग से हटाया और...

की लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी पकड़े

Image
 देहरादून – वादी जरीन खान पत्नी अब्दुल सलाम निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर ने27 फ़रवरी 23 एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी ने वादनी को  कमीशन पर नौकरी में रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा करवाना व पैसे वापस मांगने पर वापस ना लौटाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर तत्काल थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 29/23 धाराल 4/5 चिटफंड अधिनियम तथा 420/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। तथा जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप कुमार लोहान को दी गई। विवेचक द्वारा विवेचना में धारा 4/22 UPI अधिनियम व 3/21 BUDS अधिनियम 2019 की बढ़ोतरी की गई अभियोग में अभियुक्त जो काफी समय से फरार चल रहे थे। जांच करने पर जानकारी मैं आया है कि अभियुक्तों द्वारा दो कंपनी सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी और सर्वोत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से  वर्ष 2013-14 से वर्ष 2019 तक  लगभग 500-600 लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है । विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त ने धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि से बरेली उत्तर प्रदेश मे...