Posts

Showing posts from October 4, 2021

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का निरिक्षण

Image
केदारनाथ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार बाबा केदारनाथ नाथ केे धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। उनकी ओर से मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने रुद्राभिषेक का पाठ किया। देश एवं प्रदेश के  खुसहाली  की मंगलकामना की। देवस्थानम बोर्ड द्वारा उन्हें श्री केदारनाथ  भगवान का प्रसाद एवं रूद्राक्ष माला भेंट की। मुख्यमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य जी के समाधि स्थल गये और वहां समाधि स्थल पुनर्निर्माण  कार्य का निरीक्षण किया।  आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति को‌ हेलीकॉप्टर से कुछ दिनों‌ पूर्व‌ श्री केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने संपूर्ण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों  का मौके पर अवलोकन भी किया। उन्होंने पुनर्निर्माण में लगे अधिकारियों, इंजीनियरों,मजदूरो के साथ ही श्रृद्धालुओं से भी बातचीत की।इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के  सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह देवस्थानम बोर्ड के मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंध

उत्तरकाशी-उजैली मे डुंडा देवी धार के पास पूर्व में गिरे वाहन से एक शव को किया बरामद

Image
 उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष,उत्तरकाशी के  द्वारा एस डी आर एफ  टीम को अवगत कराया गया था कि  डुंडा देवी धार के पास एक वाहन खाई मे  गिर गया था।उक्त सूचना पर पोस्ट उजैली से एस आई नवीन कुमार के साथ रेस्क्यू टीम  तत्काल  घटनास्थल पर पहुची।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के पश्चात सर्चिंग की गई थी, परन्तु किसी का भी कोई सुराग न लग पाया था।उक्त गाड़ी मे 2 युवक सवार थे, जिनका कुछ पता नही चल रहा था, परन्तु एस डी आर एफ व  एन डी आर एफ की संयुक्त सर्चिंग लगातार जारी थी।दो दिवस की गहन सर्चिंग के बाद एस डी आर एफ  व  एन डी आर एफ की टीम द्वारा कल देर रात एक शव को रिकवर किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को पहले चैन पुली के माध्यम से गहराई से सतह तक लाया गया ,ततपश्चात एक युवक, बुध्दि लाल,उम्र 39 वर्ष पुत्र श्री बर्फू निवासी टिहरी गढ़वाल के शव को दुर्घटनाग्रस्त कर से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। । अभी एक युवक लापता है,जिसकी सर्चिंग में टीमें प्रयासरत है।

पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –लखीमपुर खीरी मैं  4 किसानों की मौत होने पर देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वही उत्तराखंड में भी इस घटना के विरोध में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी जिला मुख्यालयों में इसके विरोध में गिरफ्तारियां दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय में धरना देकर अपना विरोध जताया। प्रदेश भर में कांग्रेस ने केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत और तमाम कांग्रेसियों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए और बाद में पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को छोड़ दिया। कांग्रेस की सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में अब किसानों को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है। हरीश रावत ने कहा कि यह लड़ाई किसानों को बचाने की लड़ाई है लोकतंत्र बचाने और संविधान बचाने की लड़ाई है।

लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत की अनंत यात्रा

Image
 देहरादून–त्रिशूल फतह के दौरान हुए हादसे की चपेट में आये दल में शामिल थे। लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत कुमार कुकरेती का  पार्थिव शरीर पहुँचा। दून उनके घर गंगोत्री विहार में परिवार में बुजुर्ग  माता पिता और बड़ा भाई भाभी और ताऊ और उनके परिजनों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये। तीन महीने पहले ही हुई थी लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत की शादी।

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्यारी है बीजेपी -आप

Image
 देहरादून – लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे द्वारा किसानों पर गाडी चढाने से किसानों की दर्दनाक मौत हो गई ,जिससे नाराज किसानों के साथ आप पार्टी ने भी इस घटना की कडी निंदा करते हुए आज प्रदेश के अलग अलग इलाकों में ंबीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाडी चढा दी जिसमें किसानों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद किसान भडक गए। आज अपना विरोध जताते हुए उत्तराखंड में रुद्रपुर ,काशीपुर,बाजपुर,हल्द्वानी में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इस दौरान आप पार्टी प्रवक्ता नवीन  ने एक बयान जारी किया है।  उन्होंने इस घटना को बीजेपी की जनविरोधी और दमनकारी नीतियो ंका परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग 1 साल से प्रदर्शन करते हुए इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन इन कानूनों को वापस लेने के बजाए अब केन्द्र सरकार किसानों की हत्याएं करने पर ऊतारु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकता