Posts

Showing posts from February 24, 2018

धोखाधड़ी में दो नाईजीरियन गिरफ्तार

Image
देहरादून--  बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखा धड़ी कर रहे हैं। इस प्रकार के अपराध में अपराधियों द्वारा आम जनता को व्यापार मे भागीदारी करने, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के नाम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को नाईजीरियन फ्रॉड के नाम से भी जाना जाता है।  इसी प्रकार के कई मामले विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में पंजीकृत हुये हैं, जिसमें से अलग-अलग दो प्रकरणो में अलग-अगल व्यक्तियों से भारत में व्यापार में भागीदारी करने के नाम पर फोन व ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी करके लगभग 98लाख व 32 लाख जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार  पर रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस0टी0एफ0 द्वारा इस प्रकरण को थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाने को निर्देशित किया गया था। उक्त मामले में पंज...

हाथियों के लिये बनेगा गलियारा - प्रमुख वन संरक्षक जयराज

Image
ऋषिकेश- उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख, वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी जयराज ने प्रमुख वन संरक्षक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  जयराज  के मध्य पर्यावरण संरक्षण एवं क्लाइमेंट चेंज के विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नदियों के किनारों को विशेष रूप से रिस्पना के तटों को सुरम्य और आकर्षक बनाने के लिये स्कूल, सेना, संस्थायें, सरकार एवं अन्य सामाजिक संगठनों को मिलाकर इस ओर कार्य किया जा सकता है इस पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही हरिद्वार में 25 हजार फलदार, फूलदार, जड़दार एवं छायादार पौधों के रोपण की कार्ययोजना बनायी गयी।  चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जंगल में हाथियों के लिये जो परम्परागत काॅरिडोर थे वे धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहें है अब जंगलों में हाथियों के लिये गलियारा (काॅरिडोर) बनाने की जरूरत है साथ ही हाथियों के लिये उनकी रूचि के पौधे यथा पीपल, वट, केला, आवंला, नीम एवं अन्य पत्...

झारखण्ड का जामतारा जिला साइबर अपराधियों का अड्डा

Image
देहरादून--दो दिवसीय युसर्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मलेन के अंतिम दिन जानकारों ने कहा की विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड राज्य में टेक्नोलॉजी का व्यापक इस्तेमाल, स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लेन में सक्षम है.  प्रदेश के ९५ ब्लॉक से सरकारी विद्यालयों में पड़ा रहे तक़रीबन २०० शिक्षक शामिल हुए, जिनको साइबर शिक्षा और सिक्योरिटी से जुड़े जानकारों ने सम्बोधित किया. प्रथम सत्र का उट्घाटन करते हुए, युसर्क के निदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने कहा की डिजिटल टेक्नोलॉजी उत्तरखंड के लिए सबसे बड़ा सम्बल है. पर इसका इस्तेमाल में कुछ सावधानी भी आवशयक है. प्रो पंत ने कहा की युसर्क मास्टर ट्रेनर तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. मास्टर ट्रेनर्स शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के आलावा नई पीढ़ी को साइबर सुरक्षा से जुडी जानकारी को भी साझा करेंगे. इससे दोहरा लाभ मिलेगा. पहला विद्यार्थी पड़ने में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का इस्तेमाल करने की दिशा में बढ़ेंगे. दूसरा विद्यार्थी साइबर अपराध से लड़ने के लिए तैयार हो सकेंगे.ग्रुप कप्तान ऐ.के. कटारिया ने साइबर अपराध की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा की डिजिटल टेक...

सफलता पाने के लिए असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है--भूपति

Image
देहरादून--  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह के विशेष अवसर पर महेश भूपति, अंतरराष्ट्रीय गोल्फर अमनदीप जोहल, विद्यालय के हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन, बोर्ड सदस्य  अंशुल पाठक  की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व सांस्कृतिक प्रस्तुति से की गई । इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के 61 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न के रूप में ‘स्कूल टाई’ प्रदान की गईं । उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए हेडमास्टर राशिद ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में टेनिस अकादमी की सफलता के बाद गोल्फ अकादमी की शुरुआत विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है । मुख्य अतिथि ओर जाने-माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएँ दी ओर खेलों में अपार संभावनाओं की ओर संकेत किया । सेलाकुई स्कूल में टेनिस खेलने वाले खिलाडियों की भागीदारी और उनके उत्साह की प्रशंसा करते हुए  महेश भूपति ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है । शायद मेरी छवि...

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के होली गीत ‘होरी ऐगे’ का लोकार्पण

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के होली गीत ‘होरी ऐगे’ का लोकार्पण किया। नये गीत के लोकार्पण के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के विषय में बताने की आवश्यकता नहीं है उन्हें उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में भी उनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  के गीत लोगों की भावनाओं से जुड़े होते हैं। समाज के हर वर्ग को फोकस करते हुए उनके गीत समय की परिस्थितियों के हिसाब से लिखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की कि आगे भी आपका इसी प्रकार लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  का मार्गदर्शन मिलता रहेगा और वे युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर लोक गायक  नरेंद्र सिंह नेगी, डॉ.विनोद बछेती, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ.नवीन बलूनी उपस्थित थे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउन्ड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पहली बार आयोजित होली मिलन कार्यक्रम तथा प्रेस क्लब की रजत जयन्ती के अवसर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि यह होली सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, आशाएं व प्यार लेकर आये तथा लोगो के बीच भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करे। प्रेस क्लब अच्छा काम कर रहा है। इस अवसर पर उत्तराचंल प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकगायक  नरेन्द्र सिंह नेगी ने होली पर एक लोक गीत की प्रस्तुति दी। विधायक  खजानदास व समस्त पत्रकारगण इस अवसर पर मौजूद थे। 

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  के समापन पर  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं  को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए ताकि व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास सुनिश्चित हो। सरकार राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रही है। खेलों के लिये इन्फ्रास्ट्रकचर विकसित जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट परेड की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रंशसा की। राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2018 में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट की ममता जोशी तथा पुरूष वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक हिन्डोलाखाल व द्वाराहाट के गौरव चैहान व मनीष कुमार विजेता रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार, द्वितीय स्था...

राजभवन में बिखरे प्रकृति के खूबसूरत रंग

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राजभवन के हरित प्रांगण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित चिरप्रतिक्षित दो दिवसीय बसंतोत्सव 2018 का उद्घाटन किया। प्रकृति के अद्भुत श्रृृंगार, फूलों के मनमोहक रगाें तथा लोक संस्कृति के सुरीले स्वरों के बीच बसंतोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा तैयार प्रथम दिवस आवरण का भी विरूपण किया जिसमें औषधीय गुणों से सम्पन्न ‘जम्बू’ को चित्रित किया गया है। बसंतोत्सव का औपचारिक उद्घाटन करने के पश्चात् राज्यपाल ने सम्पूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह देहरादून का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन भी बन चुका है। इसमें व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ प्रकृति, संगीत, कला, सौंदर्य, मनोरंजन, खान-पान का आनंद उठा सकता है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि परम्परागत कृषि का एक सबसे लाभकारी विकल्प होने के कारण उत्तराखण्ड में फूलों की खेती छोटे काश्तकारों के लिए आमदनी का एक बेहतरीन जरिया बनने के साथ ही रोजगार का माध्यम भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष बड़ी तादात में हुए पुष्...