धोखाधड़ी में दो नाईजीरियन गिरफ्तार
देहरादून-- बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखा धड़ी कर रहे हैं। इस प्रकार के अपराध में अपराधियों द्वारा आम जनता को व्यापार मे भागीदारी करने, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के नाम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को नाईजीरियन फ्रॉड के नाम से भी जाना जाता है। इसी प्रकार के कई मामले विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में पंजीकृत हुये हैं, जिसमें से अलग-अलग दो प्रकरणो में अलग-अगल व्यक्तियों से भारत में व्यापार में भागीदारी करने के नाम पर फोन व ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी करके लगभग 98लाख व 32 लाख जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस0टी0एफ0 द्वारा इस प्रकरण को थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाने को निर्देशित किया गया था। उक्त मामले में पंज...