Posts

Showing posts from June 16, 2017

वन्य अनुसंधान संस्थान में पांच दिन प्रशिक्षण सह कार्यशाला खत्म

Image
वन्य अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून द्वारा सुगंध और स्वाद विकास केंद्र (एफएफडीसी) के सहयोग से 12 से 16 जून, 2017 तक एफआरआई में कन्नौज द्वारा आयोजित आवश्यक तेलों, परफ्यूमरी एंड अरोमाथेरेपी पर पांच दिन प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज खत्म हो गई है। इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण सत्र बोर्ड ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को दिया रमजान का तोहफा अखिल भारतीय परीक्षाओं कि फ्री कोचिंग करेंगे स्टूडेंट

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को देहरादून के एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस पवित्र मौके पर जून के माह में बिना पानी पिए रह कर अपनी प्रार्थना करते हैं, भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम सब भारतवासी हैं हम सब लोग एक छत के नीचे रहते हैं। हम सबका परमात्मा एक ही है, भले ही हमारी पूजा पद्धतियां अलग-अलग हैं इसके बावजूद हम सब भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम 125 करोड़ लोग सब भाई-भाई हैं। हमारा एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चों ने रोजा रखा है, यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं उनकी शिक्षा का ध्यान रखा जाएगा। जो आगे पढ़ना चाहते हैं। उनको सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री  रावत ने घोषणा की कि जो बच्चे अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उनको फ्री कोचिंग दी जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज, यशपाल ...

विधान सभा अध्यक्ष प्रेेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि विधान सभा का यह बजट सत्र शंति पूर्वक संचालित हुआ

Image
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि चतुर्थ विधान सभा का बजट सत्र 08 जून से 15 जून, 2017 तक संचालित हुआ। इस दौरान कुल सात विधेयक पारित हुए जबकि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय संषोधन विधेयक 2017 पुरःस्थापित किया गया। कुल छः विधेयक सदन के पटल पर रखे गयें। इस बजट सत्र में कुल 690 अल्पसूचित प्रष्न विधान सभा को प्राप्त हुये। चतुर्थ विधान सभा का बजट सत्र सदन में कुल 43 घंटे 38 मिनट तक संचालित हुआ। विधान सभा अध्यक्ष  प्रेेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि विधान सभा का यह बजट सत्र शंति पूर्वक संचालित होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी रहा। उन्होंने कहा है कि 11.जून .2002 को  11 घंटे 11 मिनट तक कार्यवाही संचालित हुई थी। जबकि 15.जून, .2017 को 11 घंटे 25 मिनट तक कार्यवाही का संचालन हुआ। कुल मिलाकर चतुर्थ विधान सभा के बजट सत्र में 43 घंटे 38 मिनट तक सत्र की कार्यवाही संचालित हुई। जबकि उत्तराखण्ड निर्माण के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मात्र 01 घंटा 30 मिनट तक सदन की कार्यवाही बाधित हुई। उत्तराखण्ड विधान सभा के इतिहास में पहली बार रात के 11 बजकर 50 मिनट तक सदन कार्यवाही संचालित हुई।...

दून के तीन छात्रों ने उत्तराखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया हैै

Image
नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन (एनआईडी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर फैशन टेक्नोलाॅजी (एनआईएफटी) 2017 की प्रवेश परीक्षा में इस बार देहरादून के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में दाखिले के लिए देशभर में यह परीक्षा 8 जनवरी व 12 फरवरी, 2017 को आयोजित की गई थी। दून स्थित इंस्टीट्यूट पहल डिजाइन सेंटर के हैड विजय ठाकुर ने बताया कि एनआईडी व एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2017 में इस बार दून के तीन छात्रों ने उत्तराखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया हैै। इन छात्रों में देवांशु चैहान ने एनआईडी बीडीएस में आॅल इंडिया एनआईएफटी रैंक एआईआर-1 हासिल की है। ऐरन चेन लेप्चा ने एनआईडी बीडीएस एआईआर-3, ऋषभ कुमार एआईआर-3 और परिधि गोयल ने एनआईएफटी एमडीएस में एआईआर-46 पोजीशन हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है एक ही शहर के छात्र शीर्ष पर रहे हैं। इसके अलावा निफ्ट बीडीएसएस में एआईआर-4, एआईआर-7, एआईआर-21, एआईआर-75, एआईआर-166 श्रेणियों में संस्थान के छात्रों ने सफलता हासिल की है। विजय ठाकुर ने सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्यि की कामना की है।

सीएम आवास के फूलों के बुके नारी निकेतन में करे उपयोग धूप व अगरबत्ती बनाने में -मुख्यमंत्री

Image
नारी निकेतन की दो बालिकाओं को उनके परिवार से मिलवाया गया है। दोनों बालिकाएं मध्य प्रदेश की हैं और पिछले 9 वर्षों से यहां रह रही थी। शुक्रवार को सचिवालय में रजनी व रेखा दोनों बालिकाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने बालिकाओं के अपने घर वापिस लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि नारी निकेतन की स्थिति में सुधार आ रहा है। वहां की संवासिनियों व बालिकाओं द्वारा सूखे फूलों से धूप अगरबत्तियां बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम आवास मे उनसे मिलने के लिए आने वाले बहुत से लोग फूलों के बुके लेकर आते हैं। इन फूलों को नारी निकेतन भिजवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इनका उपयोग धूप, अगरबत्ती बनाने में किया जा सकें। इस अवसर पर सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख व बालिकाओं के परिजन भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए रेन वाॅटर हारवेस्टिंग पर आधारित मॉडल परियोजना तैयार करें

Image
नाबार्ड के तहत प्रस्तावों की डीपीआर तय समय सीमा में तैयार करते हुए भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से इंजीनियरिंग विभाग अपना माइंडसैट बदलें और नए तरीके से सोचें व व्यवारिक योजनाएं बनाएं। शुक्रवार को सचिवालय में नाबार्ड से फंडिंग के लिए विभागों के विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उक्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रावत ने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न प्रस्तावों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने पेयजल के अधिकारी से कुछ योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। सभी इंजीनियरिंग विभागों के मुख्य अभियंताओं को भी फील्ड में जाना चाहिए और योजनाओं की फीजिबिलिटी जांचनी चाहिए। मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए कि रेन वाॅटर हारवेस्टिंग पर आधारित मॉडल परियोजना तैयार की जाए। यह ऐसी योजना हो, जो एक बड़ी आबादी को वर्ष भर रेन वाॅटर से पीने व अन्य कार्यों के लिए पानी की आपूर्ति करें। उत्तरकाशी व टिहरी में कोल्ड वाॅटर फिशरिज की योजना बनाई जाए। कृषि, सिंचाई व मत्स्य विभाग समन्वित रूप से ...