विधान सभा सत्र के दौरान मुस्तैद रहे पुलिस बल
देहरादून –कल से शुरु हो रहे विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज रविवार को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की उपस्थिति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुये। कहाकि सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय से 02 घण्टा पूर्व अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर ड्यूटी के सम्बन्ध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें। विधानसभा स्थल के आस-पास के होटल, पानी की टंकी व मोबाइल टावरों बारीकी से मुआयना कर डृयूटी लगायी जाए। विधानसभा के आने-जाने वाले रास्तों पर सर्तक दृष्टि रखकर डृयूटी स्थलों पर कडी निगरानी रखी जाए ।विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की भली प्रकार से चैकिंग कर लें केवल अधिकृत ...