केदारनाथ घाटी में कुबेर ग्लेशियर में फंसे 4 नेपाली पोर्टर
केदारनाथ – स्थानीय व्यक्ति ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी संतोष रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है।एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।रेस्क्यू करने के उपरांत व्यक्तियों ने बताया की वह यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे की अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया और वे वही पर फंस गये।एस डी आर एफ टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया। चंदा बहादुर,शेर बहादुर...