Posts

Showing posts from March 22, 2021

सह प्रभारी वर्मा पर विपक्ष ने लगाया सरकारी हेलीकॉप्टर दुरुपयोग करने का आरोप

Image
 देहरादून – अलग प्रदेश बने उत्तराखंड को 20 साल हुए हैं। और इन 20 सालों में यह पहली घटना है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सुविधाएं और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तो वही भारतीय जनता पार्टी की सह प्रभारी को भी सरकारी हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराते हुए उन्हें लखीमपुर खीरी पहुंचाया गया, जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदलकर नए मुख्यमंत्री नियुक्त किया। उसी दिन से प्रदेश में तरह तरह की घटनाएं और विवादित बयान और अन्य कई प्रकार की कार्यकलाप होना शुरू हो गया हैं। जहां पर मंत्री को अपने विभाग की जानकारी नहीं तो वही पुलिस प्रशासन को भी प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बागेश्वर दौरे सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। हेलीपैड पर ही पुलिस के द्वारा दिया गया था गार्ड ऑफ ऑनर!   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराकर नए  संस्कृति को भी जन्म दिया है। जो कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में एक नया मील का पत्थर भी साबित होगा। अभी इस पर विपक्ष

होम आईसोलेट मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कामकाज निपटाया

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वह अपने आवास में आईसोलेट होकर सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार दोपहर बाद ट्वीट कर अपनी कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के पॉजीटिव आने की जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं’। चूंकि मुख्यमंत्री में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लिहाजा आईसोलेट रहते हुए उन्होंने सरकारी कामकाज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से निपटाए।    

पुलिस का अभियान बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दें

Image
देहरादून –बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किये जाने को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभियान “ऑपरेशन मुक्ति’’ 1 मार्च 21 से 30 अप्रैल 21 तक चलाये जाने को निर्देशित किया गया।अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एकीकृत ड्राइव चलाकर प्रभावी प्रवर्तन के माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही। भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना है।अभियान की थीम ’’भिक्षा नहीं, शिक्षा दें’ है।जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम उपनिरीक्षक -1 , आरक्षी-4 का गठन किया गया, जिसमें से 01 टीम एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की है। शेष जनपदों में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उक्त अभियान को चलाया जा रहा है। रेलवेज में भी एक टीम (उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया।अभियान को तीन चरणों प्रथम चरण  01.मार्च 21 से