Posts

Showing posts from May 7, 2023

सात वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –  कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने 5 मई 23 को एक लिखित तहरीर  दी की उनकी 7 वर्षीय पुत्री के साथ प्रेम राजपूत पुत्र मंगल राजपूत निवासी गली नंबर 1 हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई।  प्राप्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 206/23 धारा 376 506 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम प्रेम राजपूत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।अभियोग संबंधित आवश्यक कार्यवाही करते हुए 6 मई 23 को  नामजद अभियुक्त प्रेम राजपूत  21 वर्ष को हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।  

पचास लाख की नशीली दवाओं के साथ दो दवा विक्रेता भाई गिरफ्तार

Image
 देहरादून –रात पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी की सुद्धोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा केमिस्ट की दुकान की आड में लोगों को प्रतिबन्धित दवाएं बेच रहा हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उस मेडीकल स्टोर पर दबिश दी तो मेडीकल स्टोर संचालक व उसका भाई अपनी दुकान पर प्रतिबन्धित नशीली दवांए बेचते हुए पकडे गये। मेडीकल स्टोर की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को मेडीकल स्टोर से नशीली दवाओं की बडी खेप बरामद हुई,  पूछताछ करने पर मेडीकल स्टोर संचालक ने बताया गया कि वह तथा उसका भाई दोनों केमिस्ट की दुकान चलाते हैं तथा ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में सामान्य दवाओं की आड में यह प्रतिबन्धित नशीली दवाओं  को नशे के आदे नौजवानों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उनके पास दवाओं को बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। दोनो अभियुक्तों कृष्ण कुमार पुत्र रमेश चन्द्र नि0 76 बल्लूपुर फ्रैण्डस कालोनी थाना कैण्ट देहरादून उम्र 42 वर्ष, विनय कुमार पुत्र रमेश चन्द्र नि0 76 बल्लूपुर फ्रैण्डस कालोनी थाना कैण्ट देहरादून उम्र 40 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर उनके व...