Posts

Showing posts from February 11, 2019

मतदान करने के लिए निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता

Image
देहरादून- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान का चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व  निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी  असलम ने लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए।प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (कारगी), एम0आई0टी0, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (राजपुर रोड) एवं प्रतिष्ठा फाउंडेशन की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान MIT की छात्रा शगुन ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कारगी की छात्रा फौजिया ने प्राप्त किया व प्रतिष्ठा फाउन्डेशन की पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। हिमांशु नेगी द्वारा निर्वाचन ज्ञान प्रतियोगिता में चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा

गैरसैंण आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे किशोर उपाध्याय

Image
 देहरादून - गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना को आज 148वाँ दिन में प्रवेश कर गया, काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  किशोर उपाध्याय बड़ी संख्या में साथियों संग गैरसैंण आंदोलन को समर्थन देने संघर्ष स्थल पर पहुंचे उन्होंने अपनी पूर्व की हिचकिचाहट को दूर फेंकते हुए गैरसैंण आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात मंच पर कही हाल ही में जिस प्रकार से किशोर उपाध्याय की भाजपा से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से वार्ता चर्चाओं के बाजार में गर्म है, उसको देखते हुए आज यकायक गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के मंच पर पहुंचकर जिस प्रकार से किशोर उपाध्याय ने गैरसैंण राजधानी आंदोलन को समर्थन व्यक्त किया है, वह चौंकाने वाला भी है परंतु स्वागत योग्य हैं, वैसे बताते चलें कि किशोर उपाध्याय पूर्व में भी राजधानी गैरसैंण आंदोलन को समर्थन देने आए हैं, परंतु आज जिस आत्मविश्वास से वह राजधानी गैरसैंण के पक्ष में आए वह गैरसैंण अभियानकर्मियों के लिए भी काफी उत्साहवर्धक रहा, गैरसैंण अभियान से जुड़े राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह भी संभव है कि जिस प्रकार से काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभी काँग्रेसियो

भजन गायक अनूप जलोटा विश्व ग्लोब का जलाभिषेक

Image
प्रयागराज-परमार्थ निकेतन शिविर अरैल क्षेत्र, सेक्टर 18 में देश की सम्भ्रांत हस्तियों ने एकत्र होकर  स्वामी प्रज्ञाननन्द के जीवन, सत्संग, सान्निध्य और संस्मरण पर आधारित  दिनेश सहारा  द्वारा रचित पुस्तक ’’सिम्पलिसिटी एण्ड विसडम’’ का विमोचन किया। दिनेश शाहरा ने छः वर्षो के अथक प्रयासों के पश्चात इस सुन्दर कृति की रचना की। विमोचन अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी , स्वामी चिदानन्द सरस्वती ,  अनुराग शास्त्री , अनूप जलोटा , निर्वतमान न्यायमूर्ति एवं कुलाधिपति बनारस विश्व विद्यालय  गिरिधर मालवीय, निर्वतमान  न्यायमूर्ति  अरूण टण्डन , जस्टिस  उमेश सिरोही,  साध्वी भगवती सरस्वती ,  मोहन , उत्तराखण्ड न्यायमूर्ति राजेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  संवत, मेला एसडीएम सेक्टर 18 आलोक कुमार गुप्ता  सहित कई गणमान्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्तियों ने सहभाग किया।  परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि  स्वामी प्रज्ञाननन्द  वास्तव में एक ऐेसे फकीर थे जो दिल से अमीर थे। सादगी, सरलता और सात्विकता के प्रतीक थे। उनका जीवन भारतीय संस्कृति का जीता जागता उदाहरण था। व