Posts

Showing posts from December 1, 2021

गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि मिली

Image
श्रीनगर –   हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का नौंवा दीक्षांत समारोह आज संपन्न हुआ। स्वामी मनमथन प्रेक्षागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सत्र की व्यस्तता के कारण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े जबकि विशिष्ट अतिथि चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ, रक्षा-मंत्रालय, भारत सरकार जनरल बिपिन रावत तय कार्यक्रमानुसार श्रीनगर पहुँचे। आयोजित समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ योगेंद्र नारायण ने ऑनलाइन माध्यम से की। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी  को लोककला और संगीत में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि प्रदान की गई। नौवें दीक्षांत समारोह में 147 पीएचडी, 10 एमफिल तथा 3659 स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की गई। इसके अलावा विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 59 स्वर्ण पदक और दस हजार रुपये नकद पुरुस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथियों के साथ दीपप्रज्वलन करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने स्वागत संबोधन में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विशिष्ट अति

आप जनता के लिए बेहतर विकल्प,मौका दें जनता–गौतम

Image
देहरादून – दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम अपने उत्तराखंड के दूसरे दौरे के दिन कैंट विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । आप पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया । इसके बाद राजेनद्र पाल गौतम ने यहां उपस्थिति लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले वहां मौजूद तमाम पदाधिकारियों और स्थानीय जनता का वहां आने के लिए स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र ने देश की सभी संपतियों  को बेचने का काम किया है। जिसमें रेल,तेल,एलआईसी से लेकर कई सरकारी संस्थानों को प्राईवेट हाथों में दे दिया। आज लोगों में डर का माहौल पैदा हो चुका है। केन्द्र सरकार  अब राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र बांट रही है।  उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र कहता है कि मंहगाई रोकना हमारे बस की बात नहीं तो फिर ऐसी सरकार किस काम की,ऐसी सरकार को सत्ता छोड देनी चाहिए। जो सरकार जनता को सुविधाएं शिक्षा,स्वास्थय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराख

सेनेटरी सब इंस्पेक्टर का शव पेड़ पर फंदे में लटकते हुए मिला

Image
 देहरादून –  धर्मावाला चौकी से सूचना मिली कि सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ज्याड़ा जो 24 नवंबर 21 को आर्मी एरिया चकराता से कहीं चले गए थे। एवं जिसकी गुमशुदगी थाना चकराता मैं दर्ज है एवं उनके द्वारा अपना आखरी मैसेज धर्मावाला टीमली के जंगल में होने का अपने परिवार को बताया था। एवं जिसकी तलाश एसडीआरएफ थाना चकराता और  सहसपुर व जंगलात कर्मियों और उनके परिवार वालों के साथ तलाश  धर्मावाला व तिमली के जंगलों में की जा रही थी। आज बुधवार 1 दिसंबर 21 को सुरेश सिंह ज्याड़ा पुत्र गोपाल सिंह ज्याड़ा हाल पता सेनेटरी सब इंस्पेक्टर आर्मी क्षेत्र चकराता एवं मूल पता जनपद उत्तरकाशी का शव तिमली के जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाये मिला।प्राप्त सूचना पर मैं थानाध्यक्ष सहसपुर अपने थाना एवं चौकी धर्मावाला की फोर्स एवं मृतक के परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जहां मृतक का शव पेड़ पर फांसी फंदे में लटकते हुए मिला मृतक के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं।