Posts

Showing posts from January 27, 2018

प्रधान ज्योति ने प्रदेश अध्यक्ष को आजीवन सहयोग निधि का चैक सौंपा

Image
 देहरादून -  हाथीबड़कला नयागांव में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भाजपा में शुचिता के लिए आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत हुऐ 44.54 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया और ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि के लिए 1.96 लाख के चैक सौंपे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव के समय अपनी जाति और धर्म बदलने वाले लोग आज थापली से थापा हो गये हैं। उन्होनें जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जनता कभी भी अपना प्रतिनिघि नहीं चुनती, क्यों कि जनता को यह बहुत अच्छी तरह से पता होता है कि ऐसे लोग राजनीति में जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को पूरा करने के लिए आते हैं। उन्होनें 31 जनवरी को टपकेश्वर में होने वाले लोकार्पण  कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुचिता को ध्यान में रखते हुए ईमान...

शिवसेना द्वारा निःशुल्क माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए 60 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना

Image
देहरादून। शिव सेना ने निःशुल्क वैष्णों देवी यात्रा के लिए 60 तीर्थयात्रियों को भेजा।  डाटकाली मनोकामंना सिद्ध के महंत  रमन प्रसाद गोस्वामी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद शिव सेना उप जिला प्रमुख राज नेगी के नेतृत्व में 60 तीर्थयात्रियों के दल को निःशुल्क माँ वैष्णों देवी यात्रा के लिए रवाना किया गया।शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार व व्यापारी उमेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बस को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यात्रा में जाने वाले सभी लोगों को बधाई दी तथा मंगलमंय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर  उमेश अग्रवाल व्यापारी ने भी वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार सहित जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।

सतपाल महाराज ने आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपए के चैक सौंपे

Image
देहरादून --प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपये के चैक सौंपे। पूर्व मंत्री अमृता रावत ने भी आजीवन सहयोग निधि हेतु एक लाख रुपये का चेक  भट्ट को दिया है।भाजपा प्रदेश कार्यालय पर राज्य के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट से भेंट कर उन्हें आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए 40 लाख रुपए के चैक सौंपे। सतपाल महाराज ने ये चैक कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर उनसे प्राप्त किये हैं। उन्होंने चैकों के साथ सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं के नाम, पैन नंबर व अन्य विवरण भी दिया। सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत की ओर से भी  भट्ट को एक लाख का चेक आजीवन सहयोग निधि कोष के लिए दिया गया । इससे पूर्व सतपाल महाराज अपनी ओर से पांच लाख का चैक आजीवन सहयोग निधि कोष के लिये दे चुके हैं।      इस अवसर पर  अजय भट्ट ने सतपाल महाराज द्वारा आजीवन सहयोग निधि के लिए किये जा रहे योगदान के लिए उनका साधुवाद करते हुए कहा कि यह एक श्रेष्ठ व समर्पित कार्यकर्ता के गुणों...

मुख्यमंत्री ने दुर्लभ फोटो कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी का विमोचन किया

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटीबीपी परिसर मातली में जवानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिष्ठान वितरित कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान के नवीन पहल पर तैयार किये गये जनपद के दुर्लभ फोटो के कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी वर्ष 2018 को विमोचन किया। नेलांग जादूग से विस्तापित लोगों की समस्या पर उन्होने गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत को पूरा प्रकरण प्रेषित करने को कहा जल्द ही इसका हल निकालने का भरोसा दिया। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक  केदार सिह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, सचिव  नितेश झा, महानिदेशक आईटीबीपी  एचएस गौराया, जिला भाजपा अध्यक्ष  श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  जशोदा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष  जयेन्द्र राणा पुलिस अधीक्षक  ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी  विनीत कुमार, डीआईजी आईटीबीपी  संजीव रैना, कमाण्डिग आॅफिसर  डी.पी.एस.रावत एवं आईटीबीपी के अन्य जवान उपस्थित थे।

रिस्पना को पुनर्जीवित करने के अभियान में सभी का योगदान -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में सामाजिक संस्था मैड द्वारा आयोजित रिस्पना रिटर्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार ने रिस्पना को पुनर्जीवित करने का जो लक्ष्य रखा है उसमें सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहयोग सबसे जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में पर्यावरणविदों, संत समाज, सेना, वैज्ञानिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों का सहयोग सरकार को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का एक अंग बनाना जरूरी है। यदि हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता अभियान में योगदान देते हैं, तो यह समाज के  लिए बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी में वृक्षारोपण, ट्रेंचेज एवं सफाई का पूरा कार्य जनसहयोग से एक दिन में किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है। शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक ने कहा कि रिस्पना नदी को पुनर्जी...