Posts

Showing posts from August 26, 2021

खाई में गिरी बाइक दो घायल एस डी आर एफ ने खराब मौसम किया रेस्क्यू

Image
ऋषिकेश – गुरुवार देर रात एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम  प्रभारी सब इंस्पेक्टर कविंदर सजवाण को  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि  थाने  से कुछ दूर आगे एक गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है।इस सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरण, हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के साथ तुरन्त घटनास्थल पहुंची। मुनिकीरेती थाना से आगे तपोवन की तरफ बाइक सवार 2 व्यक्ति गहरी खाई में गिर गए थे । रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू कार्य में विघ्न डाल रहे थे। परंतु एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए अत्यंत विषम परिस्थितियों में दोनों घायल सौरभ श्रीवास्तव पुत्र डी के श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष आई डी पी एल, रसपाल सैनी पुत्र हरभजन सैनी उम्र 38 वर्ष  निवासी आई डी पी एल ऋषिकेश व्यक्तियों का सकुशल रेसक्यू किया गया व दोनों घायलों को  108 के माध्यम से अस्पताल  पहुंचाया गया ।रेस्क्यू टीम ऋषिकेश से Hc सुरेश तोमर द्वारा बताया गया कि इस घटना में दो बाइक सवार जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर  गए थे।

इलेक्शन मोड पर मुख्यमंत्री धामी “आप ” की फ्री बिजली की कट फिक्स्ड चार्ज तीन माह तक माफ

Image
 देहरादून –  उत्तराखंड मैं अगले साल चुनाव होने हैं और यह सत्र भाजपा सरकार का अंतिम सत्र है और इसके बाद सरकार चुनाव के मोड में चली जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा में आहूत मानसून सत्र में भाजपा के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में व भाजपा सरकार के अंतिम सत्र  और अपने पहले सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन कई घोषणाएं की और जनता को बङी सौगात दी है। वही चुनावी मोड़ पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे।  विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी।  परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह लिए छूट प्रदान की जायेगी।शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को रू0 2000 की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी। इससे लगभग  8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे।  पी०एम० स्वनिधि मे...