किरण की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है ? – हरीश रावत
देहरादून – प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी को न्याय दिलाने व श्रधांजलि देने के लिए आज शाम को घंटा घर से कैंडल मार्च निकाला व सरकार से किरण नेगी की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए कोई विकल्प तलाशने का अनुरोध भी किया गया कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए किरण नेगी मांगे न्याय, अंकिता मांगे न्याय का बैनर भी आगे रखा गया था इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बेटी किरन की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है? पूरी मानवता व पूरे जागृत जनमत से पूछ रही है, आखिर कोई तो है मेरा गुनाहगार? उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह है किया हम राज्य के तौर पर तो कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाए हैं! जिस समय यह वीभत्स कांड हुआ था, उस समय किरन नेगी के भाई-बहन छोटे थे। आज उस परिवार को जो भावनात्मक रूप से पूरी तरीके से टूट चुका है, सहारे की जरूरत है। बेटी अंकिता भंडारी के परिवार को ₹25 लाख और उसके भाई को नौकरी देने की जो मुख्यमंत्री ने बात कही है, वह सराहनीय है। वही सहायता किरन नेगी के टूटे व ध्वस्त पड़े परिवार को भी मिलनी चाहिए!...