Posts

Showing posts from November 10, 2022

किरण की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है ? – हरीश रावत

Image
देहरादून – प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी को न्याय दिलाने व श्रधांजलि देने के लिए आज शाम को घंटा घर से कैंडल मार्च निकाला व सरकार से किरण नेगी की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए कोई विकल्प तलाशने का अनुरोध भी किया गया कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए  किरण नेगी मांगे न्याय,  अंकिता मांगे न्याय का बैनर भी आगे रखा गया था इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बेटी किरन की आत्मा, हम सबसे प्रश्न पूछ रही है? पूरी मानवता व पूरे जागृत जनमत से पूछ रही है, आखिर कोई तो है मेरा गुनाहगार? उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह है किया हम राज्य के तौर पर तो कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाए हैं! जिस समय यह वीभत्स कांड हुआ था, उस समय किरन नेगी के भाई-बहन छोटे थे। आज उस परिवार को जो भावनात्मक रूप से पूरी तरीके से टूट चुका है, सहारे की जरूरत है। बेटी अंकिता भंडारी के परिवार को ₹25 लाख और उसके भाई को नौकरी देने की जो मुख्यमंत्री  ने बात कही है, वह सराहनीय है। वही सहायता किरन नेगी के टूटे व ध्वस्त पड़े परिवार को भी मिलनी  चाहिए!...

सीएम आवासीय कालोनी में लड़की ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून –  थाना कैन्ट को  करीब 14.00 बजे सीएम   आवासीय कालोनी में लड़की के आत्महत्या करने की सूचना दी गई, सूचना पर वरिष्ठ उ0नि0 संदीप लोहान कोतवाली कैंट चौकी प्रभारी सर्किट हाउस उ0नि0 मयंक त्यागी, महिला उ0नि0 पिंकी पंवार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा मृतका सुरेखा पुत्री इन्द्र सिंह रावत को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया गया, जहॉ पर चिकित्सक द्वारा सुरेखा को मृत घोषित किया गया। पंचायतनामा की कार्यवाही महिला उ0नि0 पिंकी पंवार द्वारा मृतिका के परिजनो की उपस्थिती में की गयी । मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका सुलेखा ग्राम तोसी पो0 त्रिजुगी नारायण थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग उम्र 22 वर्ष की मूल निवासी थी, जो वर्तमान में अपने बड़े भाई प्रमोद रावत व छोटे भाई कौशल रावत के साथ कर्मचारी आवासीय कालोनी न्यू कैंट रोड देहरादून मे सरकारी क्वार्टर में रह रही थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी । प्रथम दृष्टिया मृतिका की मृत्यु प्लास्टिक की रस्सी से लटककर आत्महत्या किया जाना प्...

निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर ने चुराये साठ हजार रुपए

Image
 देहरादून –चंद्रपाल सिंह निवासी साईं लोक कॉलोनी फेस सेकंड, वसंत विहार देहरादून ने थाना बंसत विहार पर  तहरीर दी की उनके निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने वाले एक मजदूर नीरज उर्फ सत्या, जिसका उनके घर पर उठना बैठना था उसने 07 नवंबर 22 की प्रातः उनके घर पर आकर घर से 60,000/ रुपये चोरी कर लिये है। लिखित तहरीर पर तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम नीरज उर्फ सत्या अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के खुलासे को पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 65 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो  का अवलोकन किया गया तथा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी को छानबीन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर आज 10 नवंबर 22 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नीरज उर्फ सत्या यादव को चोरी किए गए 60,000 /-  रुपयो सहित शास्त्रीनगर से अंतर्गत धारा 380/ 411 आईपीसी के गिरफ्तार किया गया। नीरज उर्फ सत्या यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी राधानगर, पोस्ट ऑफिस किशनपुर, भागलपुर, बिहार उम्र 19 वर्ष, हाल पता निर्माणाधीन मकान चंद्रपाल सिंह, साईं लोक, वसंत विहार, देहरादून।पूछताछ...

घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी कर ले जाने वाले 04 अभियुक्तो को

Image
 ऋषिकेश–कोतवाली ऋषिकेश में विशाल कुकरेती पुत्र प्रेमलाल कुकरेती निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर बाबत 6 नवंबर की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 बोलेरो सफेद रंग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-649/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की  घटना का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सादे एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों ने  महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर  9 नवंबर 22 को जब  पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं मुखबिर  से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वाहन एवं अभियुक्तों की तलाश में शामली उत्तर प्रदेश क्षेत्र में मामूर थी तो मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर चार अभियुक्तों को चोरी की गई बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA0548 के साथ कैराना रोड शामली उत्तर ...