Posts

Showing posts from March 6, 2023

दस लाख ₹ से अधिक के 40 मोबाईल फोन लौटाए लोगों को

Image
चमोली–  मोबाइल फोन के दौर में इन्सान के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है मोबाइल जिसके अचानक खो जाने से कुछ समय के लिए व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है। मोबाइल हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ऐसे में अचानक से इसका खो जाना दैनिक जीवनचर्या के लगभग रुक जाने के समान है। प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस अधीक्षक, चमोली ने आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल रिकवरी सेल को आदेशित किया गया पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  नताशा सिंह के  दिशा-निर्देशन में मोबाइल रिकवरी सेल प्रभारी नवनीत भंडारी की पुलिस टीम ने दिन-रात के अथक प्रयासों से गुमशुदा हुए मोबाइल फोन के IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाकर विभिन्न स्थानों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 40 एक्टिव मोबाइल फोन बरामद किए गए जिन्हें आज सोमवार को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए मोबाइलों को चमोली पुलिस द्वारा उनके मालिकों तक ढूंढकर पहुंचाया जाना, जिले के पुलिस कप्तान  प्रमेन्द्र डोबाल के द्वारा प्रदान किए अपना खोया मोबाइल वाप...