ट्रक और छोटा हाथी की भिड़ंत चालक की मौत
देहरादून– थाना क्लेमेंट टाउन को सूचना मिली कि आशारोड़ी चौकी से आगे डॉट काली मंदिर की ओर एक ट्रक और छोटा हाथी वाहन में आमने सामने भिड़ंत हो गई है, जिसमें छोटा हाथी वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। चालक की पहचान रमेश पुत्र राम खिलावन निवासी थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी पर ज्ञात हुआ कि वो देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहा था। ट्रक संख्या UP 19 T 1296 विपरीत दिशा से आ रहे छोटा हाथी वाहन सं UK 07 CB 4120 को टक्कर मार दी, जिसमें छोटा हाथी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा ...