Posts

Showing posts from December 3, 2017

कुन्डलिनी योग के विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैले

Image
ऋषिकेश -परमार्थ निकेतन से कुण्डलिनी योग के विख्यात योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द ने विदा ली। उन्होने प्रस्थान से पूर्व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  स्वामी ने कुण्डलिनी योग की पूरे विश्व में ज्योति जलाने हेतु दोनों योगाचार्यों का अभिनन्दन कर शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उन्हे परमार्थ निकेतन में आयोजित आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग करने हेतु आमंत्रित किया। योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुये पूरे कुण्डलिनी दल के साथ भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कुण्डलिनी योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द से चर्चा के दौरान कहा कि ’कुन्डलिनी योग के विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैले क्योंकि भारत की संस्कृति ही जीवन का आधार है। भारतीय संस्कृति ही संबंधों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि ये परिवार की संस्कृति है; संस्कारों की संस्कृति है और जीवन में व्यवहार और परिवार ...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ऋण मेले का उद्घाटन

Image
रूड़की-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित ऋण मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा इसी मैदान में पूर्व में यह वायदा किया गया था कि प्रदेश सरकार ऐसी योजना लाएगी जिससे छोटे किसान लाभान्वित होंगे व कृषि से संबंधित कोई भी कार्य कर सकेंगे और आज हम ऋण वितरण कर इस वायदे को पूरा करने में सफल रहे हैं। उन्होंने किसानों को बांस की खेती करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कहा कि वे दूसरे राज्यों से अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं का क्रय कर  प्रदेश में पशुपालन  व्यवसाय को बढ़ायें। यह राज्य के लिए बड़ा योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए फसल बीमा योजना, खाद, बीज एवं पशुचारा आदि कम कीमत में उपलब्ध कराना जैसी योजनाएं चलाकर सरकार किसानों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे किसानों को कृषि से सम्बन्धित छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रेर...

चौकीदार को घायल कर एटीएम लूट की कोशिश

Image
देहरादून-  सूबे की अस्थाई राजधानी देहरादून अपराधों की स्थाई राजधानी बन गयी है।दून में लगातार हो रही वारदातें गवाही दे रही हैं कि देहरादून अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है।पुलिस ना तो सड़कों पर यातायात को सुचारू कर पा रही है और ना ही अपराध पर अंकुश लगा पा रही है  ,दूनवासी खौंफ के साए में जी रहे है जबकि सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय सभी कुछ देहरादून में डेरा जमाए बैठे हैं। शहर के बीचों-बीच सहारनपुर चौक पर एटीएम गार्ड के सिर पर हथौड़ा मारकर एटीएम लूट की वारदात ने तो देहरादून की फिजा में सनसनी घोल दी है। लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आईडीबीआई बैंक के एटीएम को लूटने के लिए तड़के लुटेरों ने ATM की सुरक्षा में तैनात गार्ड के सिर पर बेरहमी से हथौड़ा मार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में  एटीएम गार्ड को अस्पताल के लिए पहुंचाया गया। जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। ऐसी वारदातें गवाही दे रही हैं कि जुर्म की दुनिया के उस्ताद दून पुलिस से कही चुस्त है। उनकी सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता साबित कर रही है कि देहरादून अपराध की राजधानी बन गई...