भा. ज.पा. कार्यकर्ता की व्यथा
सेवा मे, श्री अजय भट्ट जी, प्रदेश अध्यक्ष भा. ज.प उत्तराखंड विषय:- देहरादून महापौर सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने हेतु । महोदय, आप से निवेदन इसप्रकार है की पूर्व में हुए विधानसभा चुनावों में महिला मोर्चा को मात्र 2 सीटो पर पार्टी का टिकट दिया गया वो भी अनुसूचित जाति महिला और अनुसूचित जनजाति महिला ।मेरा टिकट भी देहरादून कैण्ट विधानसभा से काट दिया गया । हर चुनाव में पार्टी महिला मोर्चा की अनदेखी कर रहा है जबकि उत्तराखंड प्रदेश में 55% मतदाता महिलाएं है। और प्रत्येक चुनाव में महिला मोर्चा पार्टी को विजय बनाने हेतु बढ़ चढ़ कर कार्य करता है परंतु महिलाओं को जब भी कुछ देने की बात आती है तो पुरूष प्रधान समाज उनका हक मार जाता है। महोदय से अनूरोध है कि प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के महापौर पद पर मुझे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए और भातीय जनता पार्टी उत्तराखंड महिला मोर्चे के मनोबल बढ़ाये। मैं अपने राजनैतिक जीवन में पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हूं । पूर्व में मेरे द्वारा जिला अध्यक्ष मह...