Posts

Showing posts from January 15, 2023

नदी में डूबा युवक शव बरामद

Image
 देहरादून –  एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया था कि छिद्दरवाला में एक युवक ओणेश्वर मंदिर के पास नहाते समय सोंग नदी में डूब गया है जिसकी सर्चिंग को टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि यह युवक अपने 04 दोस्तों के साथ नदी में घूमने आए थे, जोकि लालतप्पड़ स्थित गुडविल कंपनी में काम करते थे। नहाते समय आफताब पुत्र गुडडू , उम्र - 19 ग्राम सांडी, तहसील कथना, हरदोई, उत्तरप्रदेश। का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। एस डी आर एफ फ्लड टीम के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया।  आज प्रातः पुनः एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया। गहन सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम द्वारा डूबे हुए युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

नैनीताल में केमू बस व टैक्सी की भिड़ंत 23 घायलों एक की मौत

Image
 नैनीताल – पुलिस चौकी खैरना, थाना भवाली एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस संख्या (UK04 PA0520) से अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही टैक्सी (UK04TB3053) की आपसी भिड़ंत होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है।  रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के  हैड कांस्टेबल नवीन कुंवर  रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य करते हुए 23 घायलों को निकालकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया तथा घटना में मृत एक महिला का शव बस से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। घायलों में बस चालक कुंवर सिंह भंडारी पुत्र भगवान सिंह निवासी जैंती जिला अल्मोड़ा सामान्य घायल,कंडक्टर /वाहन मालिक बबलू तिवारी पुत्र केडी तिवारी निवासी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल सामान्य घायल,आकांक्षा यादव पुत्री वीरेंद्र यादव उम्र 12 वर्ष निवासी नगला पंतनगर गंभीर घायल रेफर हल्द्वानी,वीरेंद्र यादव पुत...

हत्या के अपराध मैं फरार दस हज़ार रुपए के इनामी गिरफ्तार

Image
 देहरादून – कोतवाली कैंट पर केस पंजीकृत कराया गया  कि उसका भाई मोसिन जो कि गुचुपानी में घूमने आया था अज्ञात अभियुक्त ने उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके आधार पर धारा 302 ipc मैं अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार के सुपुर्द की गई थी। जिस पर  अभियोग की गहन विवेचना करते हुए मुखबीर लगाये एवं आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए हत्या में छह अभियुक्त की मौजूदगी प्रकाश में आई थी। जिसके आधार पर पांच अभियुक्त  को  01दिसम्बर 22 को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से ही अभियुक्त रईस उम्र 29 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी को उस के घर तथा सम्भावित स्थानो पर पूर्व में कई बार दबिश दी गयी थी। एवं सीसीटीवी की मदद व मुखबिर मामूर करते हुए एसओजी के माध्यम से लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे।  अभियुक्त  की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय  द्वारा भी 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।  15 जनवरी 23 को कैंट पुलिस द्वारा पुनः अभियुक्त के पते ग्राम कंडेरा थाना रमाला जिला बागपत ...