Posts

Showing posts from July 28, 2023

नैनीपातल के पास मोटरसाइकिल खाई में गिरी दो घायल

Image
 पिथौरागढ़- शुक्रवार की देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़  ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के एच सी नवीन कुमार आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुए।  घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि वाहन एक मोटरसाइकिल थी जिसमें 02 लोग सवार थे जो पिथौरागढ़ से बलुआकोट की ओर जा रहे थे और अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गए। टीम ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में नरेंद्र बिष्ट 22 वर्षीय पुत्र डूंगर बिष्ट, निवासी- सुवा, बलुआकोट,दीपक बिष्ट, निवासी पिथौरागढ़ दोनों घायलों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरान्त स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। 

केदारनाथ में ग्लेशियर के पास मिला अज्ञात शव

Image
 रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ पुलिस चौकी ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मंदिर के पीछे ग्लेशियर पर गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है.। चूंकि रास्ता अत्यंत दुर्गम है अतः एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से एस डी आर एफ टीम के एस आई धर्मेंद्र पंवार व जिला पुलिस के साथ मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल मंदिर से लगभग 04 किमी की खड़ी चढ़ाई व अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था। एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में मौके पर पहुँचकर उक्त शव को निकालकर स्ट्रैचर के माध्यम से श्रीकेदारनाथ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया। जिला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान को आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

साइबर सैल ने पच्चीस लाख से अधिक के 165 स्मार्टफोन्स बरामद किये

Image
देहरादून – साइबर क्राइम सैल को मोबाइल खोने से सम्बन्ध में 01 जनवरी से जुलाई 23 की शिकायतों  पर कार्यवाही कर रू0 25,64,445/- (रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस) कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।दून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी को साइबर क्राइम सेल टीम ने कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र  आदि राज्यों से जनपद देहरादून  से खोये गये कुल 165 मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइलों को आज 28 जुलाई 23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वामियों  गौरव रावत, अश्वनी कुमार गुप्ता, कामिनी कुमारी. मौ0 अमीर सैफी, वत्सल गुप्ता, रुमित सिंह,संदीप कुमार चौहान के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों ने पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। 25,64,445/- रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस के मोबाइलों की रिकवरी को जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइब...