नैनीपातल के पास मोटरसाइकिल खाई में गिरी दो घायल
पिथौरागढ़- शुक्रवार की देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के एच सी नवीन कुमार आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि वाहन एक मोटरसाइकिल थी जिसमें 02 लोग सवार थे जो पिथौरागढ़ से बलुआकोट की ओर जा रहे थे और अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गए। टीम ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में नरेंद्र बिष्ट 22 वर्षीय पुत्र डूंगर बिष्ट, निवासी- सुवा, बलुआकोट,दीपक बिष्ट, निवासी पिथौरागढ़ दोनों घायलों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरान्त स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।