कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में भर्ती कोविड पॉजिटिव फेफड़े के कैंसर से ग्रसित मरीज की शुक्रवार रात मौत हो गई। उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 5 स्थानीय लोग शामिल हैं।कोविड संक्रमित लोगों में एम्स में कार्यरत एक कर्मचारी भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में भर्ती रूड़की निवासी 52 वर्षीय लंग्स कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को चौथी स्टेज का लंग्स कैंसर था। जिसे कुछ दिन पूर्व एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां भर्ती से पूर्व उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया। फेफड़े के कैंसर से ग्रसित व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई। उधर संस्थान में की गई सेंपलिंग में 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एम्स की क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्यरत एक 23 वर्षीय कर्मचारी जो कि बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ बीते बृहस...