Posts

Showing posts from July 18, 2020

कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में भर्ती कोविड पॉजिटिव फेफड़े के कैंसर से ग्रसित मरीज की शुक्रवार रात मौत हो गई। उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 5 स्थानीय लोग शामिल हैं।कोविड संक्रमित लोगों में एम्स में कार्यरत एक कर्मचारी भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में भर्ती रूड़की निवासी 52 वर्षीय लंग्स कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को चौथी स्टेज का लंग्स कैंसर था। जिसे कुछ दिन पूर्व एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां भर्ती से पूर्व उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया। फेफड़े के कैंसर से ग्रसित व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई। उधर संस्थान में की गई सेंपलिंग में 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एम्स की क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्यरत एक 23 वर्षीय कर्मचारी जो कि बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ बीते बृहस्पति

अलग-अलग जगह पर दो युवकों ने की आत्महत्या

Image
देहरादून– देहरादून में आत्महत्या के केस  बढ़ते जा रहे हैं  वही कल शुक्रवार को  दो अलग-अलग जगहों पर  युवकों ने की आत्महत्या जिसकी सूचना सीसीआर से थाना हाजा को सूचना प्राप्त हुई की  राजराजेश्वरी  कॉलोनी  बंजारावाला में  एक व्यक्ति ने  फांसी लगाकर  आत्महत्या  कर ली हैं। इस सूचना पर  तत्काल  कार्यवाही  करते हुए  थाना हाजा से  पुलिस बल  मौके पर  पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि मनोज कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज अभी अविवाहित है औरलमोटर मैकेनिक का काम करता था। तथा कल रात को रोज की भांति अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह की चाय के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर न मिलने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मनोज ने पंखे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पंखे से  रस्सी काट कर नीचे उतारा गया उसकी मृत्यु हो गई थी। मौके पर पुलिस ने पंचनामें की कार्यवाही की गई पीएम की कार्य वाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया हैं। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही हैं। वहीं थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि

एसडीआरएफ ने अलग-अलग जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन किये

Image
उत्तरकाशी– चौकी भटवाड़ी के द्वारा पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर वाहन संख्या uk07BU 0291 ALTO कार गिरने की सूचना एस डी आर एफ भटवाड़ी को दी गई  सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटना स्थल को  एस आई जगमोहन सिंह टीम के साथ घटना स्थल को रवाना हुए।घटना स्थल पर 30 मीटर  खाई मे  उतर कर 3 घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिन्हे 108 के माध्यम से निजी अस्पताल भटवाड़ी भेजा गया। पोस्ट गंगोत्री से  एस डी आर एफ प्रभारी एस आई मोहित सिंह को चौकी गंगोत्री से  सूचना मिली कि  भैरवघाटी के पास नेलांग रोड पर 03-04 व्यक्तियों के मलवे में दबने की सूचना हैं। इस सूचना पर  समय  टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई । सम्बन्धित घटना  भैरव घाटी से 14 किलोमीटर nelang रोड की तरफ greef का ट्रक 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने की सूचना है। लेबर सुरक्षित पहले ही उतार दी गई थी एवं ड्राइवर व ट्रक मलबे की चपेट में आकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । ट्रक के दो हिस्से हुए हैं। जिसमे आगे वाला हिस्सा नदी में गिरा हैं। रात्रि में भी सघन चेकिंग की गई आज पुनः एस डी आर एफ की दो टीमों द्वारा सर्चिंग जारी हैं। उजेली पोस्ट  एस डी