Posts

Showing posts from July 25, 2020

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार एक फरार

Image
 देहरादून – लोकेश कुमार निवासी विंग नंबर 2/7/3 ने प्रेमनगर थाने पर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वादी की मुलाकात  अंजू यादव निवासी मोहनपुर प्रेम नगर से हुई जो मेरी दुकान पर अक्सर सामान लेने आती थी।अंजू यादव ने मुझे कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगी तथा बताया कि उनकी जान पहचान FRI देहरादून में नियुक्त किसी उच्च अधिकारी से हैं। तथा मेरी मुलाकात शेर सिंह तोमर पुत्र  फग्गन सिंह निवासी c-79 एफ आर आई थाना कैंट से कराई जिसके द्वारा मेरे को सरकारी नौकरी लगवाने के एवज मुझसे ₹500000 की मांग की गई।अपनी सरकारी नौकरी लग जाने का लालच में आकर मैंने शेर सिंह तोमर को ₹200000 नगद दे दिए। कुछ दिन बाद जब सरकारी नौकरी नहीं लगी तो वादी लोकेश को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई हैं। लोकेश के द्वारा अपनी धनराशि वापस मांगने पर शेर सिंह तोमर और अंजू यादव ने लोकेश को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया। जिस पर लोकेश के द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर शिकायत की गई।वादी लोकेश से प्राप्त धोखाधड़ी की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 124/ 2020 धा...

रातभर बारिश के बीच चली सर्चिंग में तीन शव बरामद

Image
नैनीताल– शुक्रवार रात करीब 22:30 बजे के करीब खैरना टीम को सुयाल वाड़ी के करीब एक वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम एसडीआर एफ तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। गाड़ी संख्या Uk02A 5849 टाटा सुमो जो हल्द्वानी से कांडा बागेश्वर जा रही थी जो खैरना से 15 किमी दूर सुयाल बाड़ी  के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। एसडीआर एफ टीम द्वारा सर्चिंग कर रात्रि लगभग 1:30 बजे को दो व्यक्ति की बॉडी रिकवर कर ली हैं।मृतक के  नाम धीरज सिंह नगरकोटी व मोहन सिंह हैं। एक अन्य  व्यक्ति जो लापता है उसकी सर्चिंग रातभर चलती रही मगर टीम को सफलता नही मिली, आज सुबह पुनः सर्चिंग आरम्भ की प्रातः सुयाल बाडी से तीसरे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया हैं। मृतक का नाम प्रकाश सिंह हैं। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है टीम द्वारा अतरिक्त सर्चिंग भी की गयी ।

कैलाश हाॅस्पिटल का कर्मचारी और जेल का कैदी कोविड पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि वीरभद्र मार्ग निवासी  29 वर्षीय पुरुष जो कि कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून का कर्मचारी हैं।24 जुलाई को गले में दर्द, बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, शनिवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दूसरा मामला गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 16 जुलाई से होम क्वारन्टीन था, 24 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया जहां उसका सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब हैं। कि यह व्यक्ति हरिद्वार स्थित एक कंपनी के संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। अन्य मामले में सुद्धोवाला जेल, देहरादून का एक 50 वर्षीय कैदी हृदय रोग से ग्रसित है जो कि 24 जुलाई को एम्स अस्पताल में फॉलोअप के लिए आया था। जहां कैदी के सेंपल लिया गया व...