पूर्व की भांति चलेगे सभी रूटो पर ई रिक्शा



देहरादून,  परिवहन संभागीय विभाग देहरादून द्वारा ई रिक्शा के संचालन के  आदेश के विरोध में आज ई रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष  अनुज जैन, ई -रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष मारूफ राव एंव  नवीन तेश्वर प्रधान बंजरगी ई रिक्शा यूनियन हरिद्वार के नेतृत्व में देहरादून, हरिद्वार एंव रूड़की के सभी डीलरों तथा चालको ने  संभागीय परिवहन अधिकारी माननीय श्री सुधांशु गर्ग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 25 अगस्त को जारी आदेश के निरस्त करने की मांग करते हुए अपना पक्ष रखा। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा गरीब एंव बेरोजगारो के लिए स्व रोजगार योजना के तहत चलाया गया एक अभियान है।  इसके तहत केन्द्र द्वारा कोई भी रूट  व परमिट की बाध्यता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिनों में आटीओ विभाग द्वारा ई रिक्शा के पंजीकरण पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी तत्पश्चात 25 अगस्त को उनके द्वारा रूट निर्धारित करते हुए वाहनों के पंजीकरण के सबंध में आदेश पारित किए गए थे। इन आदेशो के तहत ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किए गए, जो ई रिक्शा चालको पर पूरी तरह से असर डाल रहे थे। जिसे देखते हुए ई रिक्शा एसोसिएशन द्वारा इसका विरोध जताया गया। तत्पश्चात  संभागीय विभाग ने अपने पत्रांक संख्या 3523/आरटीए/दस-298/2017 के तहत पूर्व की भांति सभी मार्गो पर ई रिक्शा को संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  विश्वतोश सिंह, उपाध्यक्ष  चन्दर सिंह नेगी,  सुरेन्द्र तिवारी, सहसचिव  मदन जैन,  रोहित चुग,  दीपक रावत , डा  गोविन्द सिंह, गुरदीप सिंह, मौहम्मद खालिद समेत  कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार