Posts

Showing posts from September 8, 2019

गढ़वाल राइफल्स को यूथ फाउंडेशन ने दिए 470 जवान

Image
देहरादून -   यूथ फाउंडेशन द्वारा राज्य के अनेक जिलों में चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर ,  पहाड़ के युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। गढ़वाल राइफल्स का भर्ती परिणाम अभि घोषित हुआ है जिसमें कुल  1157  युवकों को सफलता मिली। गौरतलब है कि  1157  में से  470  युवा ,  यूथ फाउंडेशन के निशुल्क शिविरों से प्रशिक्षण प्राप्त हैं। सफतला का प्रतिशत देख ,  यूथ फाउंडेशन के संस्थापक , ( रि) कर्नल अजय कोठियाल , ( कीर्ति चक्र ,  शौर्य चक्र ,  विशिष्ट सेना मैडल) का कहना हैं।    कि हमने प्रदेश में बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया था आज हम उस प्रयास में सफल होते नजर आ रहे हैं। सफल हुए युवाओ के परिजनों के फोन कॉल आने के बाद हमारा मनोबल और बढ़ता है एवं हम अपने उद्देश्य की तरफ पूरे जज्बे के साथ बढ़ते रहेंगे।   यूथ फाउंडेशन द्वारा गढ़वाल राइफल्स की भर्ती के प्रशिक्षण हेतु इस वर्ष  ,  प्रदेश में कुल  9  स्थानों में अपने फिजिकल कैम्प व  4 जगह लिखित परीक्षा की तैयारी कराई गयी थी। यूथ फाउंडेशन ,  सेना भर्ती रैली की शारीरिक दक्षता पास कर चुके युवाओं के लिए लिखित परीक्