ओवरलोड बुलेरो खाई में गिरी 13 की मौत
चकराता – एक बोलेरो ओवरलोड सेवन सीटर अपनी क्षमता से अत्यधिक दुगनी सवारी ले जा रही थी। बोलेरो आज की फिर हादसे का शिकार हो गई। अक्सर पहाड़ों पर टैक्सी में सवारी दुगनी से ज्यादा सवारी ले जाती हैं। और ऐसे ही हादसों का शिकार होती हैं प्रशासन कुछ समय के लिए तो कार्रवाई करता है। लेकिन फिर बाद में ढाक के तीन पात कोई चैकिंग वगैरह नहीं होती और हादसे ऐसे ही हो जाते।जैसे सुबह के समय करीब: 08:15 बजे थाना चकराता को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता- त्यूणी मार्ग पर राजस्व क्षेत्र ग्राम बायला के पास एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है।इस सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। बुलेरो वाहन में कुल 15 सवारियां सवार थी, जिनमें से 13 सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा दो घायलो को रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन ग्राम बायला से विकासनगर के लिये प्रात: 08: 00 बजे निक...