नकली मावा के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून–होली के त्योहार पर नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई जिसमें निरंजनपुर मंडी के पास चेकिंग के लिए एक स्विफ्ट कार डीएल नंबर को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तथा वाहन की पीछे सीट में मावा भर रखा था प्रथम दृष्टया मावा को चेक करने पर पुलिस को मावा नकली प्रतीत हो रहा था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तुरंत मौके पर खाद्य अधिकारी रमेश चंद को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा मावा को चेक करने पर बताया कि यह मिलावटी हैं। खाद्य अधिकारी रमेश चंद द्वारा नकली मावा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया पुलिस टीम द्वारा वाहन को सीज करते हुए दोनों व्यक्तियों अनिल पुत्र स्वo इंद्राज सिंह निवासी गांव बेहड़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और वेदपाल पुत्र बिहारी निवासी गांव बेहड़ी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को नकली मावे के साथ पकड़ा गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।