Posts

Showing posts from March 8, 2020

नकली मावा के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून–होली के त्योहार पर नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई जिसमें निरंजनपुर मंडी के पास चेकिंग के लिए एक स्विफ्ट कार डीएल नंबर को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तथा वाहन की पीछे सीट में मावा भर रखा था प्रथम दृष्टया मावा को चेक करने पर पुलिस को मावा नकली प्रतीत हो रहा था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तुरंत मौके पर खाद्य अधिकारी  रमेश चंद को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा मावा को चेक करने पर बताया कि यह मिलावटी हैं। खाद्य अधिकारी रमेश चंद द्वारा नकली मावा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया पुलिस टीम द्वारा वाहन को सीज करते हुए दोनों व्यक्तियों अनिल पुत्र स्वo इंद्राज सिंह  निवासी गांव  बेहड़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और वेदपाल पुत्र बिहारी निवासी गांव बेहड़ी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को नकली मावे के साथ पकड़ा गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

महिला दिवस पर योग, ध्यान और चक्रा डांस कर दी बधाई

Image
ऋषिकेश–अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन में योगाचार्य कीया मिलर द्वारा विशेष योग, मैक्सिको से आयी योगाचार्य वृंदा द्वारा ध्यान और कनाडा से आयी तारा द्वारा चक्रा डांस का आयोजन किया गया।विश्व के 76 देशों और भारत के 20 राज्यों से आये 1551 योगी परमार्थ निकेतन से धीरे-धीरे विदा हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अनेक योगी अब भी योग के रंग के रंगे हुये हैं, कोई गंगा तट तो कोई योग उद्यान में बैठ कर योग साधना में लीन है। योगियों पर अब भी योग का जादू छाया हुआ है।भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों ने सहास्राब्दि विकास लक्ष्यों के तहत लैंगिक सामनता और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति करने के बावजूद अभी भी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा हो रही है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महात्मा गांधी को याद करते हुये कहा कि ’’युगों से चल रही बुराईयों को खोजना और उन्हें नष्ट करना जागरूक स्त्रियों का विशेषाधिकार होना चाहिये।’’यदि मैं स्त्री रूप में पैदा होता तो मैं पुरूषों द्वारा थोपे गये हर अन्याय का जमकर विरोध करता।’...

महिला दिवस के अवसर पर शुभंकर "सरूली बुआ" का हुआ अनावरण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण अभियान की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के "पोषण पखवाड़ा 2020" का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभागीय शुभंकर "सरूली बुआ" का अनावरण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की मातृ शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए प्रदेशभर में आयोजित होने वाले मेलों में डायटिशियन की व्यवस्था की जानी चाहिए। डायटिशियन के द्वारा एवं स्थानीय उत्पादों के प्रयोग से क्षेत्र की महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से शीघ्र मुक्ति दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इन योजनाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पोषण अभियान के तहत राज्य में महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गढ़वाली एवं हिन्दी भाषा म...

चौरासी हजार रूपये की पकड़ी शराब

Image
 ऋषिकेश– उत्तराखंड सरकार ने जहां शराब की कीमतों में 20% की कटौती की हैं। लेकिन फिर भी तस्करी अभी भी जारी हैं। आगामी होली त्यौहार से पूर्व जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस चेकिंग के दौरान 14 (चौदह) पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त मय मारुति 800 गाड़ी के गिरफ्तार किया। जिसको पुलिस टीम के द्वारा पुराना बस अड्डा जाने वाले रास्ते पर हरिद्वार से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति 800 कार रंग सिल्वर नंबर UK07-G-0747 के चालक सचिन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 38 गली नंबर 5 सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली हाल पता-  *गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष  को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें 14 (चौदह) पेटी (168 बोतल CRAZY ROMEO WHISKY) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत  चौरासी हजार रूपये हैं। पकड़े गए अभियुक्त सचिन के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।