Posts

Showing posts from August 19, 2019

आपदा में घायल राजेंद्र सिंह की कहानी

उत्तरकाशी–आराकोट आपदा में घायल हुए लोगों को किया गया एयरलिफ्ट चार घायलों को लाया गया देहरादून उत्तरकाशी में करीब 13 गांव आपदा से हुए है प्रभावित अभी तक आपदा से 17 लोगों के मरने की मिल रही सूचना मोरी आराकोट क्षेत्र में आपदा सचिव अमित नेगी ले रहें जायजा आईजी संजय गुंजयाल और डीएम आशीष चौहान भी मौके पर मकोड़ी और दगोली में बनाएं गए हेलीपैड राहत बचाव टीम के साथ जरूरी सामान भेज ।

घायलों को एयर लिफ्ट कर लाये दून हॉस्पिटल

Image
देहरादून–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश में अति वृष्टि और दैवीय आपदा के कारण लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने सोमवार को आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी को राजभवन बुलाकर प्रदेश में दैवीय आपदा से उत्पन्न स्थितियों तथा राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने घायलों हेतु अच्छे से अच्छे उपचार को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों और अन्य संसाधनों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरी सरकारी मशीनरी पूर्ण रूप से अलर्ट रहे और लोगों को जल्द से जल्द सहायता दी जाये। राज्यपाल ने लोगों कोे जागरूक रहने और हर सम्भव सावधानी बरतने की अपील की है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल  रमेश कुमार सुधांशु, आई. जी. एस.डी.आर.एफ  संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे। SDRF जोलीग्रांट से  आराकोट से SDRF टीम माकुड़ी को रवाना । जोलीग्रांट से 30 सदस्यीय टीम प्रातः सड़क मार