Posts

Showing posts from December 5, 2019

प्रकृति संरक्षण में सहायक है नमामि गंगे

Image
हरिद्वार –स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ, क्वीन सिल्विया, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में हरिद्वार में नमामि गंगे के अंतर्गत 41.40 करोड़ रूपए की लागत स हाईब्रिड एन्यूटी फाईनेंस मॉडल पर आधारित 14 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया गया। किंग कार्ल 16 गुस्ताफ ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। भारत एवं भारत के लोगों में बहुत सी सम्भावनाएं हैं।  उन्होंने गंगा नदी के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताते हुए नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में प्रकृति और वन्यजीवन के संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों से प्रकृति के संरक्षण में सहायता मिलेगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीडन के किंग कार्ल 16 गुस्ताफ का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के क्षेत्र ...

इन्टरनेट बैंकिंग व पासवर्ड प्राप्त कर खाते खाली कर देते थे

Image
देहरादून– लाटरी, बीमा, पॉलिसी व नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही आँनलाईन धोखाधडी के  साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर इन अपराधियो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। शिकायतकर्ता मलिन चन्द दास निवासी कलकत्ता हाल निवासी आईटी पार्क देहरादून द्वारा एक शिकायत दी। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नौकरी का झांसा देकर उसके इन्टरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड को हैक कर उसके खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत किया गया ।  अभियोग में घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी तो मोबाइल नम्बर गलत नाम व पते पर लिये गये हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्य रवाना की गयी । अभियोग में विभिन्न बैंकों के खाते प्रयोग में लाये गये हैं। जिसमें एचडीएफसी, कोटक महिन्द्रा,  केनरा बैक व आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के खाते सम्मिलित ...

तीन किग्रा चरस के साथ दो की गिरफ्तारी

Image
देहरादून–  एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा दो अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर  क्षेत्र से 3 किग्रा  चरस के साथ दो अभियुक्त को कबाड़ी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। नरेश नौडियाल पुत्र स्व0 सीताराम नौडियाल निवासी वार्ड no 5 गांधीनगर थाना पुरोला (उम्र 42 वर्ष) कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।विनोद राणा  पुत्र वचन सिंह राणा  निवासी ग्राम बिचला मठ  थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी। (उम्र 33 वर्ष) कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।   पूछताछ में अभियुक्त नरेश  द्वारा बताया गया कि वह चरस बेचने का कार्य करता है और उसका मित्र विनोद  पहले ड्राइवरी  का काम करता था लेकिन बाद में मेरे साथ मिलकर चरस  बेचने का काम करने लगा  हम दोनों पैसा कमाने के चक्कर में चरस बेचेने का कार्य करने लगे। इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अपने गांव से माल लेकर आये थे और  करीब दो साल से ही इस कार्य को कर रहे थे।अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा प...