Posts

Showing posts from December 30, 2019

एस डी आर एफ ने किया जर्मन ट्रैकर का रेस्क्यू

Image
केदारनाथ– एस डी आर एफ ने एक जर्मन ट्रैकर मार्को उम्र- 22 वर्ष, केदारनाथ से पहले छानी कैम्प में पैर में चोट लगने के कारण चलने में असमर्थ हो गया। बर्फ अधिक होने व दुर्गम मार्ग होने के कारण वह वहां से आने में किसी प्रकार भी सक्षम नही था। लिनचोली में कुछ मजदूरों को इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा घटना की  सूचना दी गयी इस घटना की सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से एस डी आर एफ की टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा विकट एवम विपरीत परिस्थितियों में  छानी कैम्प पहुचकर जर्मन ट्रैकर का प्राथमिक उपचार किया। बाद प्राथमिक उपचार ट्रेकर को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित गौरीकुंड अस्पताल पहुचाया।

पुलिस ने मजार में हुई घटना का किया खुलासा

Image
देहरादून– डोईवाला थाने को फोन से अब्दुल कादिर ने सूचना दी कि तेलीवाला दरगाह (मजार) के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडफोड व आगजनी की गयी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल तेलीवाला पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी को सूचना दी गयी। घटना के सम्बन्ध में वादी अजीमुद्दीन पुत्र स्व0 जान मौहम्मद निवासी: तेलीवाला की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर डोईवाला  थाने पर मु0अ0सं0: 281/19 धारा: 295, 295 क, 380, 427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गयी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वंय मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें अलग-अलग टास्क दिये गये तथा लगातार उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का फीडबैक लेते हुये उन्हे आवश्यक दिशा निर...

दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित रखे

Image
देहरादून –यह सर्वविदित है कि दीवार पर अंकित कलाकृति समाज को प्रेरित और बदलने का कार्य बखूबी करती हैं। इसी उद्देश्य से  ’ इको ग्रुप ,  केवल विहार ’   ने कॉलोनी के बच्चों को संगठित करके  कुछ दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित करने और प्लास्टिक के दुरुप्रयोग को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया। इस मुहिम में केवल विहार ओर इसके समीप डी एस नेगी कॉलोनी के बच्चों ने मिलकर केवल विहार के मुख्य प्रवेश द्वार पर करीब दो दिन एक जुट होकर वॉल पेंटिग बनाकर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्ति की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इको ग्रुप एवं अस्तित्व कला संस्था से राहुल खंडूरी ओर उनकी टीम ने वेस्ट वॉरियर्स के सहयोग से कॉलोनी के करीब  35  बच्चों और   महिलाओं एवं नागरिकों ने भाग लिया ,  यह पहला मौका था जब  केवल विहार जो कि देहरादून की स्वच्छ कॉलोनी नंबर   1  है ,   डी एस नेगी कॉलोनी (मलिन बस्ती) के बच्चों ने मिलकर कई पेंटिग  बनाई। पेंटिग बनाने में मुख्य सहयोग नीमा जोशी ,  नीलिमा भारद्व...