Posts

Showing posts from August 8, 2023

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 पौड़ी- मंगलवार की देर रात थाना सतपुली ने एस डी आर एफ  को सूचना दी कि गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से अत्यधिक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर  एस डी आर एफ  टीमें आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ पोस्ट सतपुली व श्रीनगर से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया गया कि कार  में चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष।दिनेश सिंह, उम्र -63 वर्ष।कमल सिंह, उम्र- 45 वर्ष।अतुल बिष्ट, उम्र- 40 वर्ष चार लोग सवार थे जो गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। एस डी आर एफ जवानों ने रात के घनघोर अंधेरे में अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए गहरी खाई में उतरकर कार तक अपनी पहुँच बनाई। कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे लापता व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है। सभी लोग गांव- देवदाली, ब्लॉक - जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल के निवासी है।