Posts

Showing posts from October 25, 2020

चरस की तस्करी करते दो गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने तथा नशे को छोड़ने को जागरूकता अभियान चलाये जा रहे  ऑपरेशन सत्य को सफल बनाये जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा शनिवार की रात में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों सुनील राणा उम्र 19 वर्ष पुत्र बचन सिंह से 530 ग्राम चरस व मोहन राणा उम्र 27 वर्ष पुत्र जूनी सिंह से 490 ग्राम चरस को रिंग रोड जोगीवाला से 1 किलो 20 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए पकड़ा। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत किये गये।   

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर में शीतकाल के लिए बंद होंगे

Image
 देहरादून – वैश्विक महामारी कोविड - 19 कोरोना काल के चलते इस वर्ष उत्तराखंड में चार धाम यात्रा थोड़े समय के लिए  शुरू हुई थी।क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था इसीलिए यात्रा कम समय के लिए चालू हुई और आज विजयादशमी के पर्व पर उत्तराखंड चार धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथियां आज विधि-विधान एवं पंचाग गणना के पश्चात निम्नवत  घोषित हो गयी है।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19  नवंबर शांय  3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किये जायेंगे। श्री केदारनाथ धाम भैयादूज 16 नवंबर को कपाट प्रात: 8.30 बजे बंद होंगे।यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को पूर्वाह्न में बजे बंद होंगे।श्री गंगोत्री धाम अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर पूर्वाह्न में कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे।द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर को प्रात: 7  बजे बंद होंगे। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर  11.30 बजे बंद होंगे।मद्महेश्वर मेला 22  नवंबर।