सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का वीडियो हो रहा है वायरल
देहरादून – देहरादून में एक बीजेपी नेता के द्वारा झंडारोहण के लिए नीचे जमीन पर रंगों से तिरंगा बनाया गया और उसके ऊपर एक कुर्सी रखी गई तथा झंडारोहण के दौरान कुछ लोग रंगों से बने झंडे के ऊपर खड़े होकर झंडारोहण कर रहे हैं। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे के अपमान का वीडियो फेसबुक पर जम कर वायरल हो रहा है। देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 15 अगस्त को मनाया गया। वही 15 अगस्त के 3 दिन बाद आज सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बीजेपी के पार्षद द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा जिसमे पार्षद राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर खड़े हो कर ध्वजारोहण करते नजर आ रहे है , बताया जा रहा है कि ये नेता बीजेपी महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट के रिश्ते में साले है । इस वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने पर कर्यवाई की माँग की है।