रांसी से गिरिया पहुंची श्री मद्महेश्वर जी की डोली
उखीमठ–द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी की डोली ने आज प्रात: रांसी से गिरिया पहुंची।कल 24 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। इस अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत,पुजारी बागेश लिंग, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, देवानंद गैरोला आदि डोली के साथ चल रहे है।24 नवंबर को प्रसिद्ध मद्महेश्वर मेला आयोजित किया जा रहा है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी,मुख्य कार्याधिकारी बी.डी सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, लेखाकार आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वचन सिंह रावत, आचार्य हर्ष जमलोकी डोली की अगवानी करेंगे।