Posts

Showing posts from February 11, 2020

दून में भूकंप आने से स्कूल के बीस छात्र-छात्राएं फंसे

Image
 देहरादून – उत्तराखंड के तीन जिलों में  केमिकल रिसाव  और भूकंप  के आने के बाद  रिस्पांस टीम कैसे उससे  बचाव कार्य करती हैं। उसका आज प्रदर्शन किया गया  जिसमें हरिद्वार हल्द्वानी और देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में इसका प्रदर्शन करते हुए जनपद आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार  बुधवार प्रातः10:40 के आसपास भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 पाई गई। भूकंप के चलते चार स्थानों पर लिंडे कंपनी सेलाकुई, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई,क्लेमेंटटाउन हिमालयन ड्रग्स और ऋषिकेश एचएनजी कंपनी में गैस का रिसाव  तथा आग लगने की घटना भी हुई थी। भूकंप का केंद्र जनपद देहरादून का सेलाकुई- विकास नगर आसपास का क्षेत्र पाया गया और भूकंप की फोकल deft 16 km पाई गई। जनपद देहरादून का आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी देहरादून अशीष कुमार श्रीवास्तव (रिस्पांसिबल ऑफिसर) ने जनपद कंट्रोल रूम में कमान संभाली है और जनपद आईआरएस सिस्टम को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे हैं।  जनपद आपदा कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से हुए नुकसान की...

आप का दिल्ली में विकास माडल हुआ पास

Image
देहरादून– आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत का जश्न रंग-गुलाल खेलकर व मिष्ठान वितरित कर मनाया गया। चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ आम आदमी पार्टी की बढ़त बनाते ही "आप" कार्यकर्ता स्थानीय लैंसडाउन चौक पर एकत्रित होना शुरू हो गये। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए "आप" नेताओं ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बड़ी जीत दिल्ली की आम जनता की जीत है।  आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली का चुनाव दिल्ली की आम जनता के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजी-रोटी व रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर लड़ा गया, जबकि भाजपा के अमित शाह सहित बड़े नेताओं द्वारा पूरे चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषणों द्वारा साम्प्रदायिकरण व धुर्वीकरण की कोशिश की गयी, जिसे दिल्ली की समझदार जनता ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना आंदोलन की कोख से वर्तमान राजनीति की दिशा व दशा बदलने के लिए हुआ था और आज आम आदमी पार्टी इस प्रयोग में सफल हो रही है। आज दिल्ली के विकास माडल, शिक्षा क्...

हत्या के मामले में वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश–पुलिस टीम द्वारा इस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए उसके जमानतियो के विषय में जानकारी हासिल करते हुए अभियुक्त के प्राप्त हुए  दोनों पते मुजफ्फरनगर, व अंबाला में जानकारी हासिल की। वहां जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त के विषय में जानकारी हासिल की गई जिस पर उस वारंटी अभियुक्त को संजीव गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी- 1024 रामपुरी, थाना कोतवाली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।मूलनिवासी- निवासी मकान नंबर 5457 छोटी बाजार , अंबाला सिटी, चंडीगढ़।जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 1995 में इस वारंटी अभियुक्त संजीव गुप्ता उर्फ सोनू के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में हत्या के अपराध में धारा 302/395  मैं मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें मृतक रविंद्र सिंह निवासी श्यामपुर की चाकू मारकर हत्या की गई थी। मुकदमे में निम्नलिखित चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।संजीव गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी B-957 आईडीपीएल ऋषिकेश।किशन गुप्ता पुत्र महेंद्र नाथ गुप्ता निवासी B-957 आईडीपीएल ऋषिकेश।संदीप वशिष्ठ निवासी आईडीपीएल, ऋ...

रिवर्स पलायन में मददगार बनेंगे ग्रोथ सेंटरों- मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से स्थानीय किसानों और उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। जिन ग्रोथ सेंटर में सम्भव हो, वहां काॅमन सर्विस सेंटर भी खोले जाएं। ग्रोथ सेंटरों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेाथ सेंटरों के आसपास की आर्थिकी में सुधार दिखना चाहिए। सभी ग्रेाथ सेंटरों का एक केंद्रीकृत पोर्टल बनाया जाए। इन्हें ई-नाम से भी जोड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री, सचिवालय में ग्रोथ सेंटर योजना की समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे अधिक ध्यान उत्पादों की मार्केंटिंग पर दिए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि उत्पादन भी इसके अनुसार हो। मत्स्य में अपार सम्भावनाएं हैं। पहाड़ से मछली को शहरों तक पहुंचाने के लिए फ्रिज वैन की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्पादों के जैविक प्रमाणीकरण की व्यवस्था भी की जाए। किसानों से उनके उत्पादों की बिक्री के लिएकम्पनियों के साथ कान्टेक्ट कराया जाए ताकि किसानों को कीमत संबंधी निश्चितता हो सके। प्रदेश में कीवी के उत्पादन की सम्भावना का ...