दून में भूकंप आने से स्कूल के बीस छात्र-छात्राएं फंसे
देहरादून – उत्तराखंड के तीन जिलों में केमिकल रिसाव और भूकंप के आने के बाद रिस्पांस टीम कैसे उससे बचाव कार्य करती हैं। उसका आज प्रदर्शन किया गया जिसमें हरिद्वार हल्द्वानी और देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में इसका प्रदर्शन करते हुए जनपद आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार प्रातः10:40 के आसपास भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 पाई गई। भूकंप के चलते चार स्थानों पर लिंडे कंपनी सेलाकुई, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई,क्लेमेंटटाउन हिमालयन ड्रग्स और ऋषिकेश एचएनजी कंपनी में गैस का रिसाव तथा आग लगने की घटना भी हुई थी। भूकंप का केंद्र जनपद देहरादून का सेलाकुई- विकास नगर आसपास का क्षेत्र पाया गया और भूकंप की फोकल deft 16 km पाई गई। जनपद देहरादून का आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी देहरादून अशीष कुमार श्रीवास्तव (रिस्पांसिबल ऑफिसर) ने जनपद कंट्रोल रूम में कमान संभाली है और जनपद आईआरएस सिस्टम को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे हैं। जनपद आपदा कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से हुए नुकसान की...