बनभूलपुरा में स्वास्थ्य विभाग ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
हल्द्वानी -- कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे की टीमें घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। तथा हल्की-फुल्की बीमारियों से सम्बन्धित दवाइयां भी लोगों को निशुल्क दी जा रही है। जानकारी देते हुये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से 1 बजे के बीच स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों द्वारा बडी मस्जिद तथा आसपास के क्षेत्र में 631 घरों के 3756 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होने बताया कि सरदर्द, बदनदर्द, पेटदर्द के अलावा ताकत की गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट वितरित किये गये। उन्होने बताया कि बढती गर्मी को देखते हुये टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण प्रात 8 बजे से किया जा रहा है।