Posts

Showing posts from September 9, 2017

जे.एन. यू. छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की जीत पर बधाई. इंद्रेश मैखुरी

Image
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भी तो एक और विश्वविद्यालय ही है.तब उसके छात्र संघ चुनाव की मिनट-मिनट की डिटेल क्या रखनी!मैं ऐसा सोच रहा था.तभी अचानक सोशल मीडिया पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय  में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत की बधाई वाले समाचारों की बौछार होने लगी.चेक किया तो पाया कि ये तो अफवाह है.चुनाव का परिणाम तो सामने आ ही जाना है तो जीत की अफवाह फैलाने से क्या हासिल?लेकिन लगता है कि इसमें क्या मिलेगा,नहीं मिलेगा का मसला नहीं है.दरअसल कार्यप्रणाली का मसला है.modus operandi ही यह है कि जब मन आये अफवाह फैला दो.हद तो यह हो गयी कि भाजपा के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तक ख़बरनुमा अफवाह  को ट्वीट कर डाला.उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े करने वालों की हार हुई jnu में.सही बात.देश को धर्म के नाम पर,अफ़वाहों और हत्याओं से बांटने वालों,आये दिन इंसानों के टुकड़े टुकड़े करने का जश्न मनाने वालों की हार हुई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में.लेकिन अफवाह का कार्यप्रणाली बन जाना खतरनाक और त्रासद दोनों ही है.खतरनाक समाज के लिए और त्रासद उस धारा के लिए,जिसकी कार्यप्रणाली ही अफवाह है. जवाहर...

हम हैं सब गौरी लंकेश

Image
देहरादून-निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की कायराना हत्या के खिलाफ आज विभिन्न संगठन और व्यक्तियों  की साझा पहल पर गांधी पार्क पर हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिक बुघ्दिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए और फासिस्ट शक्तियों के विरुद्ध आवाज उठाई सभी वक्ताओं ने बुद्धिजीवियों की आवाज बंद करने के लिए बार-बार हो रहे इन हमलों के लिए सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है सभा में अपनी बात रखते हुए कविता कृष्णपल्लवी ने कहा की गौरी लंकेश की हत्या विचारों की हत्या है यह सच के पक्ष में खड़े होने और अभिव्यक्ति की आजादी हत्या है सबसे घृणित बात यह है कि इन हत्याओं पर जश्न मनाया जा रहा है हत्या का औचित्य ठहराया जा रहा है राजेश सकलानी ने कहा की यह दौर फासिस्ट बर्बरताओं का दौर है। ये फासिस्ट पूरे देश में अपने प्रचार तंत्र के द्वारा झूठा माहौल बना रहे हैं  जिसमें एक बड़ी आबाद के ऊपर खान-पान, रहन-सहन  की वर्जनाएं थोपी जा रही हैं। देश भक्ति  और भारतीय संस्कृति के नये नये  पैमाने तय किए जा रहे हैं गीता गैरोला और साध्वी जयंत ने कहा कि ज...

मुख्यमंत्री ने हिमालय संरक्षण के लिए ‘थ्री सी’ और ‘थ्री पी’ का मंत्र दिया

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक स्थानीय होटल में आयोजित सतत् पर्वतीय विकास सम्मेलन का उद्घाटन किया। हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राज्य के नियोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हिमालय संरक्षण के लिए ‘थ्री सी’ और ‘थ्री पी’ का मंत्र दिया। थ्री सी यानी केयर, कंजर्व और को-ऑपरेट एवं थ्रीपी यानी प्लान, प्रोड्यूस और प्रमोट। मुख्यमंत्री ने राज्य में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ईको टास्क फोर्स की दो कंपनियां गठित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन दो कंपनियों में लगभग 200 पूर्व सैनिक सेवा देंगे और आने वाले वर्षों में इस पर लगभग 50 करोड़ रुपए, व्यय का अनुमान है। हिमालय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों और अन्य कर्णधारों से देहरादून की रिस्पना नदी को फिर से पुराने स्वरूप में लाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना नदी जिसे पूर्व में ऋषिपर्णा नदी कहा जाता था, उसे फिर से प्रदूषण मुक्त और निर्मल जल से युक्त करने के लिए लोग अपने सुझाव दें।मुख्यमंत्री ने...