Posts

Showing posts from October 28, 2017

द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को 8 हजार रूपये मासिक पेंशन

Image
अल्मोड़ा-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को अब 04 हजार रूपये के स्थान पर 8 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। अर्द्धसैनिक बल में शहीद होने पर उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है, जिसके लिए टैलीमेडिसिन, टैली रेडियोलाॅजी के माध्यम से सीधे चिकित्सकों से परामर्श एवं उपचार उपलब्ध हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 108 की सेवाओं को व्यवस्थित ढ़ग से संचालित किये जाने हेतु 35 गाड़ियों के लिए टैण्डर निकाल दिये गये है, ताकि लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रदेश में 13 नये पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में 600 एकड़ भूमि में कनवैन्सन सेन्टर की स्थापना की जा रही है।  उन्होंने कहा कि लोगो को कृषि की ओर प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक चकबन्दी कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी शुरूआत स्वयं मेरे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पैतृक गाॅव से की जा रही है। उन्...

नौजवानों को धर्मनिरपेक्षा के लिए एक जुट होना होगा

Image
 देहरादून -भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का चौथा राज्य सम्मलेन जैन धर्मशाला देहरादून में शुरू हुआ सम्मेलन स्तर का नाम दिवंगत कामरेड गणेश मिश्रा के नाम पर समर्पित किया गया सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष युसूफ तिवारी के झंडा फरने के साथ शुरू हुआ राज्य भर से आये DYFI के नेताओ ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलीअर्पित किये सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश पांडे ने नौजवान सभा की गौरव शाली परम्पराओ पर विचार व्यक्त किये  सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षात नेता एव किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड बी.आर.कंसवाल ने प्रतिनिधयो को संबोधित करते हुए कहा की आज की राजनौतिक परिस्थियों में नौजवान सभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है की युवाओ को राजनौतिक रूप से शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा की आज केंद्र की मोदी सरकार आर.एस.एस. के इशारे पर सब कुछ वदल रही है जिस कारण आज देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को खतरा पैदा हो चूका है ये तत्व देश में घ्रणा फ़ैलाने के किये युवाओ का सर्वाधिक दुरूपयोग कर रहे है इस लिए भी आवश्...

होटल में प्लास्टिक के चावल परोसे गए पर्यटकों

देहरादून - दून के एक होटल में खाना खाने पहुंचे पर्यटक को  खाने में मिले प्लास्टिक के चावल पर्यटक ने चावल की बनाई बॉल और  होटल के स्टाफ को दिखाया उछालकर बॉल  प्लस्टिक के चावल से सावधान

केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यो को लेकर एक्शन में सरकार

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने  केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव  सिंह ने सरस्वती नदी पर कराये जा रहे घाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य, तीर्थ पुरोहितों का भवन-निर्माण कार्य, एम.आई-26 हैलिपेड के समीप किए जा रहे टू टियर बैरियर व ड्रेनेज सिस्टम व पजांब सिंध लाॅज के समीप सरस्वती नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्यो का मौके पर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी यात्राकाल में यात्रियों को अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। मुख्य सचिव भीम बली हैलीपैड से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक सभी पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायं। जिससे कि निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन का इंतजाम करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग  मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा ...

दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

Image
टिहरी - ए.डी.बी.की लापरवाही के चलते गजा-डांडाचली मोटर मार्ग दो साल में जगह -जगह पर  डामर उखडने से रोड़ खस्ताहाल हो गया है जिससे आने जाने वाले ग्रामीणो को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, वही आक्रोशित लोगो ने शासन प्रशासन से मोटर मार्ग में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि हैं जल्द कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है, टिहरी जिले के अंतर्गत गजा डांडाचली मोटरमार्ग में वर्ष 2015 में 10 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जो अब जगह जगह पर गड्ढे होने के कारण खस्ता हालत में है जिससे आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है,ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मार्ग निर्माण में भारी अनियमितताओं  के साथ सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गुरुप्रसाद पंत , क्षें पं नरेश चमोली, विनिल नेगी, बचन सिंह नेगी, टीका राम चमोली ने जल्द कार्यवाही की मांग कर आंदोलन की चेतावनी दी है