विधानसभा अध्यक्ष एवं खेल मंत्री ने खिलाडियों को सम्मानित किया
देहरादून-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने अतंराष्ट्रीय स्तर पर बाॅडी बिल्डिंग एवं कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों एवं उनके कोचों को सम्मानित किया गया।विधान सभा अध्यक्ष के सभा कक्षा में आयोजित समारोह में खिलाडियों को सम्मानित करतें हुए अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अनेक ऐसे खिलाडी है जो राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहें है। अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता सिर्फ इन खिलाडियों को अच्छा प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध कराने कि है। विगत दिनों अमेरीका में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कास्टेबल तजेन्द्र सिंह, श्रीलंका में आयोजित स्टूडेंट इंण्टर नेशनल गेम 2017 में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सुमित पवार एवं श्रीलंका में ही स्टूडेंट ओलम्पिक गेम्स में 120 किलो कुश्ती प्रतियोगिता में पाकिस्तान के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले लाभाशु शर्मा को भी सम्मानित किया गया। तीनों ही खिलाडियों के कोच नरेन्द्र गिरी,पवन शर्मा,राज मिढास को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कहा कि सरकार खिलाडियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कह कि भविष्य में खिलाडियों से और बेहत्तरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रदेश सरकार खिलाडियों के बहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोडेगी।इस अवसर पर विधायक देशराज कणवाल,नेशनल खिलाडी नवदीप कुमार, तिलक राज, हरिकशन, राजकुमार ,सुन्दर दास, नरेन्द्र नेगी, देवन्द्र नेगी, बलराज सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment