Posts

Showing posts from March 25, 2023

गोवा बीच में डूबते को बचाने गया गुड़गांव का युवक खुद डूबा

Image
 ऋषिकेश - थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक युवक गंगा नदी में डूब गया है। जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ के मुख्य आरक्षी किशोर कुमार  रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटना स्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल  गोवा बीच व आस पास सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों में लगातार सर्चिंग की गयी व परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। अंधेरा बढ़ने  के कारण सर्चिंग अभियान को आज रोका गया है व कल पुनः गंगा नदी में सर्चिंग कि जाएगी।गौरतलब है कि युवक हिमांशु छाबड़ा 28 वर्ष पुत्र महेश छाबड़ा  हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा से अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे ।इनमें से एक युवक गोवा बीच के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिस बचाने को हिमांशु छाबड़ा नदी में कूदा व वह खुद डूब गया जबकि दूसरा युवक जो डूब रहा था उसे नजदीकी क्याकिंग करने वाले व्यक्ति ने बचा लिया था।

डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाएंगे

Image
देहरादून–  संविधान, लोकतंत्र व विपक्ष को कुचलने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों का विचार मंथन एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ ।जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ की देश में संविधान ,लोकतंत्र व विपक्ष को केंद्र की भा जा पा नीत सरकार की लगातार कुचलने ,प्रताड़ित करने का डट कर विरोध किया ज़ाय  ,मंथन में यह निष्कर्ष भी  लिया कि लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय को उनके एक पूंजीपति के देश में एकाधिकार स्थापित करने विरुद्ध उठाई गई आवाज को दबाने के उद्देश्य के कुचक्र के रूप में देखा जा रहा है। देश के विभिन्न भागों विपक्ष के नेताओं ,बुद्धिजीवियों  असहमति की आवाजों के उत्पीड़न पर भी गंभीर चिंता प्रकट की गई ।देश के सामाजिक ताने बाने ,लोकतंत्र ,सांविधानिक पर एकाधिकार के ख़तरे को बहूदलीय लोकतन्त्र के लिए गंभीर ख़तरा बताते हुए इसे एक दलीय तानाशाही की ओर देश को धकेलने की साज़िश के रूप में देखा जा रहा है ।सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार ने संचालित किया। जिसमें सीपीएम, कामरेड सुरेंद्र सजवान ,सीपीआई, से समर भंडारी रवींद्र जगी उत्तराखंड क्रांति दल, काशी सिंह एरी ,स

बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार

Image
देहरादून–  प्रदीप खंतवाल पुत्र किशोरीलाल खंतवाल निवासी वार्ड न0 03 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22/03/23 को समय 11.30AM बजे के लगभग अज्ञात चोरो द्वारा Trust Toyota showroom कुआंवाला से स्कूटी UK14J-7935 ACCES चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरी घटना थाना डोईवाला पर  24-03-2023  मनीष शर्मा S/O प्रेमलाल निवासी ग्राम धारकोट पोस्ट किमसार यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 21/03/23 को नूनावाला स्थित Kite Restuarant के बाहर खडी मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर कर ली है। दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना नम्बर तीन थाना डालनवाला पर 23.03.23 को  आयुष रावत पुत्र  मोहन सिंह रावत नि0 जमनीवाला 18 बीधा थाना राजपुर देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22.03.23 को मैने अपनी दुपहिया वाहन रॉयल इन्फिल्ड 350 क्लासिक रंग काला वाहन सं0 UK07BJ1539 D.B.S कालेज गुरूकुल एकेडमी करनपुर