Posts

Showing posts from May 28, 2018

गंगा, यमुना के कारण उत्तर भारत देश की सबसे उर्वरा भूमि बनी-योगी

Image
हरिद्वार -उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने  हरिद्वार में होटल अलकनन्दा परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 41 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले 100 कक्षों के पर्यटक आवास गृह का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक साल में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों से दोनों राज्यों के बीच परिसम्पत्तियों के बंटवारे से सम्बन्धित अनेक मसले सुलझे हैं। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के मध्य नहरों एवं अलकनन्दा होटल के सम्बन्ध में समझौता हुआ है। अन्तर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाने के लिए दोनों राज्यों के बीच पारस्परिक समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य आपसी तालमेल से शीघ्र ही परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित मामलों में निर्णय लेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा...

अगला विश्व युद्ध पानी के लिए-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -उत्तराखंड में पहली बार आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एशोसिएशन ( सी0पी0ए0) इण्डिया रीजन, जोनल-01 की पहली बैठक दून मैं आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन ने की। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की।सी0पी0ए0) इण्डिया रीजन, जोनल-01  की बैठक में प्रतिभाग करने पहुँचे बिहार के विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ,उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एच एन दीक्षित ,झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश ओराय दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं उड़ीसा विधानसभा अध्यक्ष पीके आमत का स्वागत उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुष्पगुछ भेंटकर कर किया।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उत्तराखंड में पहली बार सीपीए  इंडिया रीजन की जोन 01 की बैठक का आयोजन हुआ है। इस बैठक से ना सिर्फ विधानसभा मैं कार्य संस्कृति का एक नया बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर एक सार्थक पहल देखने को मिलेगी। अग्रवाल ने कहा कि सतत विकाश के लक्ष्य को जो...

दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण

Image
 देहरादून -महानगर  से दुर्गावाहिनी वर्ग के लिये  बीस बालिकाओं  व महिलाओं का जत्था ऋषिकेश  महिला विभाग प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ जिसका नेतृत्व गढ़वाल सम्भाग की दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन भावना शर्मा के नेतृत्व में रहा उन्होंने कहा इतिहास में जो भी परिवर्तन आए हैं सभी आंदोलनों की सफलता एवं क्रांति के भारत की नारी की प्रेरणा एवं सहभागिता हमेशा रही है पुराने समय में छत्रपति शिवाजी की मार्गदर्शक मां जीजाबाई हो अथवा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई क्रांती आंदोलन में सहभागिता करने वाली दुर्गा भाभी अथवा स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता आदि सभी नारियों का इस देश के इतिहास में अविस्मरणीय योगदान रहा है उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू समाज की सभी आयु वर्ग की बहनों में आत्मविश्वास जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है !  इस वर्ष उत्तराखंड प्रांत में दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम ऋषिकेश में रहेगा जिसमें न...

12 किमी पैदल सफर तय कर पहुंची पोलिंग पार्टियां

Image
 चमोली-चमोली जनपद के थराली विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं वही मतदाता मतपेटी में किस की किस्मत को बंद करते हैं यह 31 तारीख को मत पेटी खुलने के बाद पता चलेगा।उत्तराखंड के नज़रिये से 2019 का सेमी फाइनल कही जाने वाली थराली सीट के लिये वोटिंग शुरू हो गई है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों के लिये ही ये सीट प्रतिष्ठा का मामला बन गई है। चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। एक लाख से ज्यादा मतदाता पांच उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। भाजपा के सामने जहां इस सीट को बचाए रखने की चुनौती है,  वहीं कांग्रेस के पास जीत के जरिये वापसी का मौका है। यानी दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण खाली हुई थराली सीट के उपचुनाव के सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।यहां कुल 102569 मतदाता है,जिनमें 50991 पुरुष व 49301 महिला और 3277 सर्विस वोटर हैं।मतदाता इस सीट पर किस्मत ...

ट्रक खाई में गिर एक की मौत

Image
पौड़ी-सतपुली से 09 किमी दूर पाटीसेन रोड पर मेटाकुण्ड के पास एक आयसर ट्रक के रोड से 200 मीटर नीचे खाई में  गिर गया जिसकी सूचना  स्थानीय लोगों ने  एस डी आर एफ को दी सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही टीम त्वरित रेस्क्यू करने के लिए रवाना हुई, ट्रक में कुल 04 लोग सवार थे जोकि जोशीमठ से नजीबाबाद जा रहे थे। घटनास्थल से एस डी आर एफ  टीम द्वारा 03 घायलों को निकाला लिया गया एवं एक व्यक्ति का शव झाड़ियों के बीच से  निकाल कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया गया।घायलों एवं मृतक का विवरण निम्नवत है -अकरम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 45, निवासी- नजीबाबाद-कासिम पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 50, निवासी- नजीबाबाद- लाखन पुत्र टोडीराम निवासी बरेली-मृतक- सोनू पुत्र  खान साहब निवासी नजीबाबाद।