हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुला दे- रामदेव
हरिद्वार–जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए स्वामी रामदेव ने गंगा किनारे वीआइपी घाट पर सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल की रिहर्सल की। इस अवसर पर स्वामी जी ने आमजन से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी कभी रोगी नहीं होता, इसलिए पूरी दुनिया को इसे अपनाना चाहिए। बाबा रामदेव ने भारत के साथ पूरे विश्व के आमजन से 21 जून को 21 आसन , 5 प्राणायाम और 5 सूक्ष्म व्यायाम कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मल्टी नेशंस कंपनी और चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने योग को एक आंदोलन बताया। बाबा रामदेव ने चीन को एक गैर जिम्मेदार राष्ट्र की संज्ञा देते हुए क्रूर साम्राज्यवादी देश बताया और कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुलाकर पुराने नियम कानून को भी भुला देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी चीन के अंदर घुसकर चीन सबक सीखना चाहिए और चाइना का बहिष्कार कर उसको आर्थिक मोर्चे पर भी प्रचार करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा...