Posts

Showing posts from June 19, 2020

हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुला दे- रामदेव

Image
हरिद्वार–जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए  स्वामी रामदेव ने गंगा किनारे वीआइपी घाट पर सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल की रिहर्सल की। इस अवसर पर स्वामी जी ने आमजन से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी कभी रोगी नहीं होता, इसलिए पूरी दुनिया को इसे अपनाना चाहिए। बाबा रामदेव ने भारत के साथ पूरे विश्व के आमजन से 21 जून को 21 आसन , 5 प्राणायाम और 5 सूक्ष्म व्यायाम कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मल्टी नेशंस कंपनी और चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने योग को एक आंदोलन बताया। बाबा रामदेव ने चीन को एक गैर जिम्मेदार राष्ट्र की संज्ञा देते हुए क्रूर साम्राज्यवादी देश बताया और कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुलाकर पुराने नियम कानून को भी भुला देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी चीन के अंदर घुसकर चीन सबक सीखना चाहिए और चाइना का बहिष्कार कर उसको आर्थिक मोर्चे पर भी प्रचार करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा...

कूडे उठाने वाली रैकपिकर्स कम्पनी पर पचास हजार रू का अर्थदण्ड

Image
देहरादून–आने वाले कुछ समयावधि पर वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर निगम सीमान्तर्गत जल भराव की समस्या के त्वरित समाधान को लिए नगर निगम द्वारा आपदा,बाढ़ नियंत्रण कक्ष टाउन हाॅल के बाहर के कमरे में स्थापित कर दिया गया हैं। जिसका दूरभाश नम्बर-0135-2652571 (टोल फ्री नम्बर- 18001804153)। प्रभावी नियंत्रण को लिए नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी निम्नानुसार तैनात किये गये है। क्र0सं0 नोडल अधिकारी का नाम पदनाम सह नोडल अधिकारी का नाम पदनाम आवंटित दिवस संजय कुमार, सहायक नगर आयुक्त  वेद प्रकाश बधानी, सहायक अभियन्ता सोमवार एवं मंगलवार, विजल दास, सहायक नगर आयुक्त  रजित कोटियाल, सहायक अभियन्ता बुद्धवार एवं गुरूवार, रवीन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त जय प्रकाष रतूडी, सहायक अभियन्ता शुक्रवार एवं शनिवार,डाॅ0 आर0के0सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रेम शर्मा अवर अभियन्ता रविवार कन्ट्रोल रूम में सफाई निरीक्षक  खुुशी राम, राजीव कुमार-मंगलवार, महिपाल-बुद्धवार, विश्व नाथ सिंह , मनीष दरियाल- शुक्रवार , राजेेश पंवार- शनिवार तथा मनोज कुमार-रविवार को सायं 7.00 बजे से प्रा...