स्कूटी फिसली और युवती की मौत
देहरादून- निरंजनपुर मंडी, चमन विहार के पास एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलने गई जिसके कारण उसमे सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सूचना मिलने पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवती को उपचार हेतु महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक युवती की पहचान प्रिया पुत्री नरेश सिंह निवासी गणेशपुर, रुड़की, हरिद्वार हाल निवासी बल्लीवाला थाना बसंत विहार, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। मृतका आईसीआईसीआई बैंक की चकराता रोड, शाखा में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति थी। जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया की युवती आई0एस0बी0टी0 से निरंजनपुर की तरफ आ रही थी तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे स्कूटी सवार युवती डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।