Posts

Showing posts from August 6, 2018

स्कूटी फिसली और युवती की मौत

Image
देहरादून- निरंजनपुर मंडी, चमन विहार के पास एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलने गई जिसके कारण उसमे सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सूचना मिलने पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवती को उपचार हेतु महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक युवती की पहचान प्रिया पुत्री नरेश सिंह निवासी गणेशपुर, रुड़की, हरिद्वार हाल निवासी बल्लीवाला थाना बसंत विहार, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। मृतका आईसीआईसीआई बैंक की चकराता रोड, शाखा में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति थी। जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया की युवती आई0एस0बी0टी0 से निरंजनपुर की तरफ आ रही थी तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे स्कूटी सवार युवती डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

एम.के.पी कालेज में एन.सी.सी.के लिए हस्ताश्रर अभियान

Image
देहरादून-  अखंड￰ भारतीय छात्र संगठन द्वारा एम.के.पी कालेज में एन.सी.सी. लाने के संबंध में  हस्ताश्रर अभियान चलाया जाएगा.इस अभियान में करीब 300 छत्रावो से ज्यादा ने भाग लिया पूजा चौहान ने इस विषय में सम्बंधित सभी जगह संपर्क किया और एन.सी सी को लाने की प्रक्रिया जानी प्राचार्या द्वारा उदासीन  जवाब से सभी छात्रा मायूस हुई हैं जिला संघठन  प्रमुख पूजा ने बताया की जहां बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात होती है वही बेटियों के इस कॉलेज में एन.सी.सी.की मांग कर रही छात्राएं बड़ी मुश्किल का सामना  करना पड़ रहा है, हैड ऑफिस एन.सी.सी के सहस्त्रधारा रोड में भी संपर्क कर समाधान  निकलने के लिए संगर्ष किया जा रहा है यदि जल्दी से जल्द एन.सी सी नहीं लागू हुए तो ए.बी.सी.एस भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा और जरूरत पड़ी तो अपने प्रदेश के  मुख्यमंत्री  की शरण में भी जायेंगे इस हस्ताक्षर अभियान में मानसी आर्य , दीक्षा  शिल्पा ,कलश ,नेहा सोनी अनिशा जौहरी , मालती,पूनम ,प्रेरणा ,मीनाक्षी, नीतीशा ,उपाशना  हेमा  ,कोमल  योगिता ,संध्या , राधिका संतोषी...

इमारत की ऊपरी मंजील बारिश के कारण गिर

Image
देहरादून- थाना कोतवाली नगर को कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचना मिली की तहसील चौक के निकट एक इमारत की ऊपरी मंजील बारिश के कारण गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया। मौके पर तहसील चौक पर स्थित एक इमारत, जिसमें पूर्व में पंजाब एंव सिध बैक का कार्यालय स्थित था, उसका ऊपरी तल तेज बारिश के कारण गिर गया। उक्त भवन को पूर्व में गिरासु भवन की श्रेणी में रखा गया था तथा उक्त सम्बन्ध का नोटिस इमारत पर चस्पा किया गया था। इमारत के गिरने से किसी प्रकार की जन हानि नही हुयी है। मौके पर यातायात व्यवस्था को सूचारु करने के लिये   मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।