Posts

Showing posts from December 2, 2020

दो अलग अलग दुर्घटना में दो की मौत तीन घायल

Image
देहरादून –बुधवार सुबह 07:26 बजे पुलिस चौकी ढालवाला ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि भद्रकाली से 01 किलोमीटर आगे नरेंद्रनगर रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम सुरेश तोमर के हमराह ओनी बैंड भद्रकाली से 4 किलोमीटर आगे  घटनास्थल पर पहुँची। ट्रक संख्या UK14CA -8899 में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक कमल उम्र 30 वर्ष R/O बिजनौर सकुशल ट्रक से बाहर निकल गया था। व एक व्यक्ति दीपक उम्र 25 वर्ष पता अज्ञात ट्रक के नीचे दबा हुआ था।रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए ट्रक के नीचे दबे हुए व्यक्ति को मृत अवस्था मे निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। वहीं दूसरी घटना रुद्रप्रयाग मेें फायर सर्विस रतुड़ा  ने 09:05 पर एस डी आर एफ को सूचना दी कि पोखरी मार्ग कोर्टखाल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस घटना में वाहन रोड से लगभग 60 मीटर नीचे खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कुल 3 व्यक्ति (01 पुरुष व 02 महिलायें) सवार थे।जिसमें दो घायलों को जिनका नाम नागेंद्र 32 वर्ष एवं कुमारी रूचि 9 वर्ष को 108 के माध्यम से टीम क...

चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून – ललित मोहन पांडे पुत्र गोवर्धन पांडे निवासी क्लासिक अपार्टमेंट गंगोत्री विहार रायपुर के घर पर नवम्बर में चोरी हुई।  चोरी की तहरीर थाना रायपुर में दी गई की अगस्त माह में वह राखी के त्यौहार के लिये अपने घर हल्द्वानी गए थे। तो उन्होंने अपने फ्लैट की चाभी अपार्टमेन्ट के गॉर्ड को देने के लिये अपने परिचित सिद्धार्थ जैन निवासी बिंदाल मार्ग खुडबुडा को दी थी। किन्तु जब वह अपने घर हल्द्वानी से अपने गंगोत्री विहार स्थित फ्लैट पर आये तो पता चला कि सिद्धार्थ जैन ने फ्लैट की चाभी अपार्टमेंट के गार्ड को नही दी। और मेरे घर से 02 LED tv (जिसमें एक सोनी कंपनी का था एवम एक LG कंपनी का था) एवम एक मसाज चेयर चोरी करके ले गया मेरे मांगने पर वापस लौटाने की जगह मुझे धमकी दे रहा हैं। इस तहरीर के आधार थाना रायपुर में मु0अ0स0-289/2020 अंतर्गत धारा-380,506 ipc बनाम नामजद अभियुक्त सिद्धार्थ जैन उम्र-22 वर्ष पर केस पंजीकृत कर जांच उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। व अभियुक्त की गिरफ्तारी एवम अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये सभी सामान की बरामदगी के लिये उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अभियुक्त सिद...