Posts

Showing posts from September 15, 2022

होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को........करेंगे सम्मानित

Image
 देहरादून – दून में तैनात होमगार्ड  जोगेन्द्र कुमार, ई-नगर कम्पनी, देहरादून जो वर्तमान में यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उनके यातायात नियंत्रण में बेहतर टर्न आउट के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भली-भांति रूप से पूर्ण करने हेतु उनकी सेवाओं के उत्कृष्ठ योगदान के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क(CG HG DISC)एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा।  कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की योजना कमाण्डेन्ट जनरल एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा  केवल खुराना के मार्गदर्शन में  14 सितंबर 22 से प्रारम्भ की गयी है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के बेहतर टर्नआउट, ड्यूटी के प्रति निष्ठा, बाढ़ आपदा राह...

UKSSSC की 23 परीक्षाएं कराएगा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को हुआ शासनादेश जारी

Image
देहरादून –  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि में शामिल रही 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जायेगी। इस सम्बन्ध आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी  हुआ  कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह 'ग' की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग को दे दी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग की परीधि में बदलाव करते हुए 23  परीक्षाओं का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया गया है। इन परीक्षाओं में राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित...

एटीएम में ठगी करने वाला फरार हरियाणा से गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –   रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ने 3 सितंबर 21 को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी की  25 अगस्त 21 को किसी अज्ञात ने उनके एटीएम से नकदी निकाल ली हैं। फ्रॉड होने पर  शिकायत करता कि शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 378/21,  धारा-420 आईपीसी पंजीकृत कर  जांच प्रारंभ की गई थी।  जांच के दौराना एटीएम फ्रॉड में 4 अगस्त 21 को दो अभियुक्तों संदीप पुत्र वेद पाल निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ में घटना एक अन्य अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मलहमा थाना महम रोहतक हरियाणा का संलिप्त होना भी प्रकाश में आया था। जिसके पश्चात सुरेंद्र को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त सुरेंद्र विगत 1 वर्ष से बादस्तूर फरार चल रहा था।मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि फरार अभियुक्त सुरेंद्र आजकल अपने गांव बलहमा रोहतक आया हुआ है जिसके पश्चात गठित टीम ने 14 सितंबर...