होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को........करेंगे सम्मानित
देहरादून – दून में तैनात होमगार्ड जोगेन्द्र कुमार, ई-नगर कम्पनी, देहरादून जो वर्तमान में यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उनके यातायात नियंत्रण में बेहतर टर्न आउट के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भली-भांति रूप से पूर्ण करने हेतु उनकी सेवाओं के उत्कृष्ठ योगदान के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा होमगार्ड जोगेन्द्र सिंह को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क(CG HG DISC)एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है। डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा। कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने की योजना कमाण्डेन्ट जनरल एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा केवल खुराना के मार्गदर्शन में 14 सितंबर 22 से प्रारम्भ की गयी है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के बेहतर टर्नआउट, ड्यूटी के प्रति निष्ठा, बाढ़ आपदा राह...