Posts

Showing posts from January 5, 2018

नगर कीर्तन में गरम दूध व बिस्कुट से संगत का स्वागत

Image
देहरादून--विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने रेसकोर्स से आरम्भ गुरु गोविंद सिंह  के प्रकाशोत्सव पर आयोजित  नगर कीर्तन मे गरम दूध व बिस्कुट बाटकर महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) पर संगत का  भव्य स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक संजीव बालियान व विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा ने कहां समाजिक समरसता ही हमारे संगठन का मूल व ध्येय वाक्य है उसी आधार पर हमे पूरे समाज को एकता के सूत्र मे पिरोकर रखना होगा जिससे समाज मे भ्रामकता और विघटन से बचा जा सकता है धार्मिक कार्यों मे बजरंग दल की सहभागिता सदैव अग्रसर रही है और आगे भी रहेगी गुरू गोबिन्द सिंह वह भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम रहे जिनका कथन भै काहू को देत नहि नहि भय मानत आन। मनुष्य को किसी को डराना भी नहीं चाहिए और न किसी से डरना चाहिए सनातन रक्षक सिख संगत की सेवा का सौभाग्य विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को मिला । सेवादारी प्रात चार बजे से कार्यकर्ता महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) पर ध्वज सज्जा मे तन मन से अत्यधिक ठंडे  समय मे लगे परम ध्येय गुरू प्यारी साध संगत की सेवा का जिन्हें हाथ जोड  छुआरे पका गर्म दूध बिस्कुट...

कोहरे के आगोश में सूर्य

Image
देहरादून- दो तस्वीर एक सूर्य उदय की और दूसरी सूर्य अस्त की दोनों ही तस्वीरें अपने आप में कुछ कहती हैं। सूर्य उदय  के समय कोहरे की चादर ने सूर्य को अपने आगोश में ले लिया था जिससे सूर्य की चमक कोहरे के आगे फीकी रह गई वही सूर्य अस्त के समय की तस्वीर हैं।

पहाड़ के पलायन पर बनी फिल्म बौड़िगी गंगा

Image
ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में स्थित रामा पैलेस में अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशित गढ़वाली फिल्म बौड़िगी गंगा का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने फिल्म के सभी कलाकारों के साथ रामा पैलेस में इस फिल्म की पहली प्रस्तुति देखी।बौड़िगी गंगा फिल्म देखने के बाद  अग्रवाल ने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से पहाड़ के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म में पहाड़ से पलायन क्यों हो रहा है और कैसे पलायन को रोका जा सकता है को रोचक दृश्यों द्वारा प्रदर्शित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाली फिल्म बौड़िगी गंगा की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को पलायन के प्रति एक सोच प्राप्त होगी, जिस कारण समाज को पलायन पर आत्म चिंतन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।फिल्म के कलाकार रणवीर, प्रशांत, शिवानी, कुसुम चौहान, कविता, विकेश बाबू राजेश मालगुड़ी है। एवं फिल्म में गायन प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, गजेंद्र राणा, जितेंद्र पवार, सत्या अधिकारी, उषा पांडे  द्वारा दिया गया है फिल्म के कहानीकार एवं गीतकार अरुण प्रकाश बड...

औली में फिस रेस सफलता पूर्वक संपन्न होगी--मुख्यमंत्री

Image
चमोली-मास्टर प्लान के तहत औली को टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जायेगा तथा भविष्य में शीतकालीन खेलों के आयोजन के लिए औली में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जायेगा। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने औली में 15 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले फेडरेशन आॅफ इन्टरनेशनल स्कीइंग रेस की तैयारियों का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में उत्तराखण्ड को फिस रेस जैसी अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका मिला है, जो हमारे राज्य के लिए बडे सौभाग्य की बात है। प्रकृति ने चाहा तो इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि औली विश्व के सबसे सुन्दरतम् स्थानों में से एक है। जहाॅ पर्यटन की अपार सभावनाऐं है।फिस रेस की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 16 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री  नितिन गडकरी भी औली पहुॅच रहे है, उनके साथ विचार-विमर्श कर औली में भविष्य में शीतका...