Posts

Showing posts from May 25, 2023

आंधी से पेड़ गिरा महिला की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी -  एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बड़कोट से एक किमी आगे खरादी में पेड़ गिरने से  एक महिला दब गयी है। इस सूचना पर पोस्ट बड़कोट से एस डी आर एफ के एस आई निरंजन बड़थ्वाल के नेतृत्व में टीम  मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एस डी आर एफ को रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत करते हुए एक महिला को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया व दूसरी महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के गौचर में सिमली रोड पर एक पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पर एस डी आर टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर पेड़ काटकर मार्ग से हटाया व यातायात को सुचारू किया गया।

भटवाड़ी में मैक्स खाई में गिरी चार लोग घायल

Image
 उत्तरकाशी -  देर रात पुलिस चौकी भटवाड़ी ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की  भटवाड़ी से आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिरी गयी है, रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी सत्येंद्र सिंह  एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए वाहन सवारों को सकुशल बाहर निकाला। इस मैक्स वाहन (UA07-9631) में मैक्स चालक देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी सुक्की,नत्थी सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सुक्की उत्तरकाशी,धीरज महेश्वरी पुत्र सुरेश महेश्वरी उम्र 29 वर्ष किच्छा उधमसिंह नगर, शनि गर्ग पुत्र सुनील गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर।व्यक्ति सवार थे जो कि सामान्य घायल हुए थे। एस डी आर एफ टीम ने घायलों को उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी पहुँचाया गया। 

आखिर क्यों महिला ने लगाई नदी में छलांग

Image
 पौड़ी- थाना श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि श्रीनगर में एक महिला द्वारा नदी में छलांग लगा दी गयी है। सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी की  सूझ बूझ का परिचय देते हुए इस महिला को नदी से बाहर निकाला व त्वरित कार्यवाही करते हुए सीपीआर/प्राथमिक उपचार करते हुए महिला की स्थिति को सामान्य करने के उपरांत आवश्यक अग्रिम उपचार को स्वयं अपनी देख रेख में ले जाकर अस्पताल भर्ती करवाया गया।  महिला पूर्णतया खतरे से बाहर है। महिला का नाम मनीषा पत्नी संदीप भट्ट निवासी ग्लास हाउस श्रीनगर है। यह महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर घुड़दौड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तैनात है ।

नरेन्द्रनगर से पहले टैंकर खाई में गिरा ड्राइवर की मौत एक घायल

Image
 टिहरी- पुलिस चौकी प्लासडा ने सुबह एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की ओर आते हुए नरेंद्रनगर से एक किमी पूर्व पुलिस चौकी के पास ही एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।   इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू करते हुए उस टैंकर में सवार 02 लोगों में से एक घायल सुमित पुत्र सुरेश कुमार,उम्र 30 वर्ष, निवासी- यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल को निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि एक अन्य व्यक्ति भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 24 वर्ष (ड्राइवर), पता-जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद यूपी जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके शव को रोप स्ट्रैचर के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकाला व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।