मुख्य सचिव ने श्री केदारनाथ में लिंनचैली पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया
केदारनाथ-मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने चल रहे निर्माण कार्यों पर संतोष जताया। मुख्य सचिव ने श्री केदारनाथ धाम से लिंचैली तक पैदल चलकर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण किए जाये, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।श्री केदारनाथ धाम में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मंदिर से संगम स्थल तब बन रहे नये मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को हिदायत दी कि इस मार्ग पर पत्थरों से किये जाने वाले कार्य समय से पूर्ण किये जाए। इसके लिए स्थानीय कारीगर या मजदूरों को भी इस कार्य में शामिल किया जाए, ताकि जल्द से जल्द रास्ता तैयार हो सके। सिंचाई विभाग के कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने विभागीय अभियंता को निर्देशित किया कि घाट निर्माण व बाढ सुरक्षा के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अधिक से अधिक मजदूरों को काम पर लगाया जाये। कहा कि बर्फवारी होने पर कार्य बाधित हो रहे हैं,...