Posts

Showing posts from October 25, 2023

आदि कैलाश के दर्शन को गए श्रद्धालु की जीप खाई में गिरी छ: की मौत

Image
  पिथौरागढ़ - धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर 24 अक्टूबर को आदि कैलाश के दर्शन कर वापस आ रहे यात्रियों की जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर  लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से  घटना की जानकारी मिलते ही HC मनोज धोनी के   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।  इस जीप UK04-TB 2734 में कुल 06 लोग सवार बताए गए,जो आदि कैलाश यात्रा हेतु आये थे। इनमें से 02 स्थानीय निवासी थे। दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते उसी समय रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नही हो पाया। कल 25 अक्टूबर को प्रातः से ही एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया।    जीप में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाई में उतरकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष , निवासी बंगलुरू,नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष, निवासी हैदराब...

सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – प्रेमनगर के पेट्रोल पंप में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 147/ 324/352 /504/307 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर में एक टीम गठित की गई थी,  गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।  मुकदमे में पूर्व में भी अभियुक्त सुर्य प्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र,  सागर पुत्र चन्द्र मेहता, दीपक कुमार पुत्र यशपाल सिंह को  04 सितंबर 23 को गिरफ्तार कर तथा अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन को  20अक्टूवर को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।  *नाम पता अभियुक्त* -  तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा, थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश।