आदि कैलाश के दर्शन को गए श्रद्धालु की जीप खाई में गिरी छ: की मौत
पिथौरागढ़ - धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर 24 अक्टूबर को आदि कैलाश के दर्शन कर वापस आ रहे यात्रियों की जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से घटना की जानकारी मिलते ही HC मनोज धोनी के एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए। इस जीप UK04-TB 2734 में कुल 06 लोग सवार बताए गए,जो आदि कैलाश यात्रा हेतु आये थे। इनमें से 02 स्थानीय निवासी थे। दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते उसी समय रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नही हो पाया। कल 25 अक्टूबर को प्रातः से ही एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। जीप में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाई में उतरकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष , निवासी बंगलुरू,नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष, निवासी हैदराब...