Posts

Showing posts from April 1, 2018

यात्रा शुरू होने से पहले ही पुल धराशायी

Image
उत्तरकाशी - लगभग साल भर पहले गंगोरी का यही पुल टूटा था  उसके बाद भी यारों ने  इसे दोबारा तैयार किया गया था जो कि आज फिर गंगोरी पुल दोबारा टूटा गया आपदा के बाद अब तक स्थायी पुल का अभी तक नहीं हुआ निर्माण अप्रैल माह में चार धाम यात्रा भी शुरू होनेवाली है. क्या इन अस्थायी पुलों के सहारे चलेगी चार धाम यात्रा जब कि आज ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम चार धाम यात्रा को सुचारु रुप से चलाएंगे लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही गंगोरी पुल गिर गया जबकि यही पुल हमारी सेना को चाइना बॉर्डर से जोड़ता है और यह पुल हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भी है इस पुल के गिरने से हमारी सेना का रसद भी कट गया हैं, जब हम इस प्रदेश में एक अच्छा स्थाई पुल ही नहीं दे पा रहे हैं तो फिर कैसे अन्य कार्य होंगे यही बात सोचने है कि यह डबल इंजन की सरकार किस प्रकार से काम को अंजाम देगी?